बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में बड़ा रेल हादसा टला, एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने से पहले नजर पड़ गयी वरना..! - JAMUI RAIL ACCIDENT

बिहार में बड़ा हादसा तब टल गया जब रेलकर्मियों ने समय रहते साजिश को देख लिया. जसीडीह-झाझा रेलखंड पर दो फिश प्लेट खुला मिला था.

जमुई में रेलवे ट्रैक की मरम्मत करते रेलकर्मी
जमुई में रेलवे ट्रैक की मरम्मत करते रेलकर्मी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 25, 2025, 6:09 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में जसीडीह-झाझा रेलखंड पर दो फिश प्लेट खुली हुई पाई गईं. गनीमत रही कि रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिंग कर रहे कर्मचारी सूरज वर्मा और चंद्रिका यादव ने सही समय पर इसे देख लिया और अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी. वरना थोड़ी ही देर में इसी ट्रैक से सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस को गुजरना था.

जमुई में रेल हादसा टला: यह घटना पूर्व रेलवे के आसनसोल रेल मंडल के लहाबन-टेलवा बाजार हॉल्ट के बीच सोमवार देर रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है. आनन-फानन में रेलवे ट्रैक को ठीक कराया गया. ट्रैक दुरुस्त होने के बाद ही सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस को आगे के लिए रवाना किया गया. इस वजह से करीब पौने घंटे तक रूकी रही.

जमुई में रेल हादसा टला (ETV Bharat)

रेल कर्मियों की सतर्कता से टला हादसा:दरअसल, रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिंग कर रहे कर्मचारी सूरज वर्मा और चंद्रिका यादव ने ट्रैक की गड़बड़ी को देखा. दोनों की नजर सबसे पहले एक फिश प्लेट पर पड़ी जो पूरी तरह खुली हुई थी, जबकि दूसरी के नट-बोल्ट ढीले थे.

रेलकर्मी होंगे पुरस्कृत:फिलहाल रेलवे पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि फिश प्लेट प्राकृतिक रूप से खुली थी या किसी ने जानबूझकर इसे खोला था. घटना की जानकारी मिलते ही एईएन जसीडीह पिंटू दास मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि "कैसे फीस प्लेट खुली इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. दोनों रेलकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा."

जमुई रेलवे ट्रैक (ETV Bharat)

13 फरवरी को ट्रैक से विस्फोटक बरामद: बता दें कि इससे पहले भी इस रेलखंड में संदिग्ध गतिविधियां देखी गई हैं. 13 फरवरी को झाझा-गिद्धौर रेलखंड पर बदमाशों ने पटरी काटने की कोशिश की थी. वहीं, घोरपारन स्टेशन के पास एसएसबी ने 45 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया था.

"कैसे फीस प्लेट खुला इसकी सही जानकारी नहीं मिली. फिलहाल इस रेलखंड में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. सतर्क और चौकन्ना रेलकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा. मामले की जानकारी आरपीएफ को दी गई फिर एक ज्वाइंट नोट बनाया गया है."-पिंटू दास, एईएन जसीडीह

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details