बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शर्मनाक..! बिहार में रेल पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर दो शवों को सोन नदी में फेंक दिया - Bodies threw In River In Rohtas - BODIES THREW IN RIVER IN ROHTAS

Dead Body Recovered in Rohtas : बिहार में पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात शवों की दुर्गति की जाती है. उन्हें डिस्पोजल नहीं किया जाता बल्कि उसे कुत्तों को खाने के लिए फेंक दिया जाता है. मानवता को शर्मसार करने वाली यह खबर रोहतास जिले से आई है. आगे पढ़ें पूरी खबर

रोहतास में शव बरामद
रोहतास में शव बरामद (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 6, 2024, 8:23 PM IST

Updated : Aug 7, 2024, 6:23 AM IST

रोहतास में शव बरामद (Etv Bharat)

रोहतास :बिहार के रोहतास में सोन नदी में एक साथ दो शवों की बरामदगी होने से सनसनी फैल गई. शवों के मिलने के बाद कुछ लोग इसे हत्या तो कुछ आत्महत्या करार दे रहे थे. वहीं पुलिस भी परेशान रही कि आखिर डेड बॉडी आई कहां से? किसी ने हत्या कर फेंक दिया या फिर किसी थाना छेत्र से अपराधियों ने वारदात के बाद बॉडी को सोन या नहर में फेंक दिया? जिसके बाद बह कर शव यहां पिलर में आ फंसा.

रोहतास में पोस्टमॉर्टम के बाद दो शवों को पानी में फेंका : बता दें कि डालमियानगर इलाके के मकराईन के नजदीक सोन पुल के पाया नं. 87 के पास एक प्लास्टिक में लिपटा हुआ एक साथ दो शव पानी में पड़ा मिला. सुबह-सुबह जब स्थानीय लोगों ने देखा तो इसकी सूचना डायल 112 को दी. जिसके बाद डेहरी नगर, डालमियानगर व रेल पुलिस भी मौके पर पहुंची. किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से निकाला गया.

मौके पर पहुंचे एएसपी शुभांक मिश्रा. (ETV Bharat)

FSL की टीम भी कर रही है जांच :पुलिस अधिकारियों व एफएसएल की टीम ने शव को प्लास्टिक के रैपर से बाहर निकलवाया और तफ्तीश की. वहीं मौके पहुंचे एएसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद तुरंत डेहरी नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार व डालमियानगर थानाध्यक्ष खुशी राज को मौके पर भेजा गया. जहां से शव को किसी तरह से निकाल कर बाहर लाया गया और उसकी जांच की गई.

''प्रथम दृष्टया में पता चला कि यह दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया हुआ है. अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसमें एक शव भिखारी का है दूसरा शव ट्रैक पर रन ओवर के बाद मिला था. संभवतः दोनों शव यही हो. मामले की जांच की जा रही है. अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. मामले में यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.''- शुभांक मिश्रा, एएसपी, डेहरी रोहतास

लोगों में है गुस्सा : स्थानीय लोगों का कहना था कि, बिना सामाजिक प्रक्रिया अपनाए हुए दोनों शवों को पानी में फेंक दिया गया. कहते हैं कि बड़े भाग्य के बाद मनुष्य का तन मिलता है लेकिन जिस तरह से पुलिस ने इन लावारिस शवों की दुर्गति की है, यह मानवता को मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा है.

ये भी पढ़ें :-

सासाराम में बिजली विभाग के ठेकेदार की हत्या, नहर किनारे मिला शव

आखिर किसने मारा..! 1 जनवरी को दोस्तों के साथ गया था पिकनिक मनाने, आज मिला शव

रोहतास: लापता बच्चे का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Last Updated : Aug 7, 2024, 6:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details