रोहतास :बिहार के रोहतास में सोन नदी में एक साथ दो शवों की बरामदगी होने से सनसनी फैल गई. शवों के मिलने के बाद कुछ लोग इसे हत्या तो कुछ आत्महत्या करार दे रहे थे. वहीं पुलिस भी परेशान रही कि आखिर डेड बॉडी आई कहां से? किसी ने हत्या कर फेंक दिया या फिर किसी थाना छेत्र से अपराधियों ने वारदात के बाद बॉडी को सोन या नहर में फेंक दिया? जिसके बाद बह कर शव यहां पिलर में आ फंसा.
रोहतास में पोस्टमॉर्टम के बाद दो शवों को पानी में फेंका : बता दें कि डालमियानगर इलाके के मकराईन के नजदीक सोन पुल के पाया नं. 87 के पास एक प्लास्टिक में लिपटा हुआ एक साथ दो शव पानी में पड़ा मिला. सुबह-सुबह जब स्थानीय लोगों ने देखा तो इसकी सूचना डायल 112 को दी. जिसके बाद डेहरी नगर, डालमियानगर व रेल पुलिस भी मौके पर पहुंची. किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से निकाला गया.
FSL की टीम भी कर रही है जांच :पुलिस अधिकारियों व एफएसएल की टीम ने शव को प्लास्टिक के रैपर से बाहर निकलवाया और तफ्तीश की. वहीं मौके पहुंचे एएसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद तुरंत डेहरी नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार व डालमियानगर थानाध्यक्ष खुशी राज को मौके पर भेजा गया. जहां से शव को किसी तरह से निकाल कर बाहर लाया गया और उसकी जांच की गई.
''प्रथम दृष्टया में पता चला कि यह दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया हुआ है. अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसमें एक शव भिखारी का है दूसरा शव ट्रैक पर रन ओवर के बाद मिला था. संभवतः दोनों शव यही हो. मामले की जांच की जा रही है. अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. मामले में यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.''- शुभांक मिश्रा, एएसपी, डेहरी रोहतास