लखनऊः गर्मी की छुट्टी के मद्देनजर आईआरसीटीसी ने नेपाल का हवाई पैकेज लांच किया है. बता दें कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) भारत सरकार के रेल मंत्रालय के तहत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है. आईआरसीटीसीं क्षेत्रीय कार्यालय के मुताबिक यह पैकेज 25 जून से 29 जून तक संचालित किया जाएगा.
04 रात्रि/05 दिनों के इस यात्रा में यात्रियों को फ्लाइट से लखनऊ से काठमाण्डू एवं लखनऊ वापसी यात्रा की व्यवस्था की गई है. साथ ही काठमाण्डू से पोखरा की यात्रा भी हवाई माध्यम से कराई जाएगी एवं वापसी की यात्रा बस द्वारा कराई जाएगी.
यात्रा के प्रमुख दर्शनीय स्थलः
- काठमाण्डू में पशुपतिनाथ मन्दिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, तिब्बती रिफ्यूजी सेंटर एवं गार्डन आॅफ ड्रीम्स.
- पोखरा में मनोकामना मन्दिर, विन्ध्यवासिनी मन्दिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा, हिमालय की पहाड़ियों में सूर्याेदय दर्शन विशेष आकर्षण होगा।
सुविधाएं
इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था एवं खाने हेतु भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट, लन्च एवं डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की गई है.
पैकेज पर एक नजर - तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 44600 रुपए प्रति व्यक्ति है.
- दो व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 45900 रुपए प्रति व्यक्ति है.
- एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 53600 रुपए प्रति व्यक्ति है.
- प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 44600 रुपए (बेड सहित) एवं मूल्य 41400 रुपए (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है. इस पैकेज में सीमित स्थान ही उपलब्ध है एवं बुकिंग पहले आओ पहले पाओ आधार के पर की जाएगी.
उक्त यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है.