झांसी: जिले में कुछ दिन पहले हुए सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हो गया है. मृतक की पत्नी ने अपने ही ससुरालवालों पर मर्डर का केस दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस की छानबीन में मामला कुछ और ही निकला. हत्या करने वाला मृतक का परिचित है. उसने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि राज मिस्त्री नंद किशोर की पत्नी से वह बात करता था. राज किशोर इसका विरोध कर रहा था, इसलिए पहले उसे किडनैप किया, फिर गला घोंटकर हत्या कर दी.
घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने हत्यारोपी और उसके चार दोस्तों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने किडनैपिंग और मर्डर में हत्यारे का साथ दिया. जानकारी के मुताबिक, झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के इमलिया गांव निवासी राज मिस्त्री नंद किशोर का 6 फरवरी को अपहरण हो गया था. उसकी पत्नी ने अपने ससुरालियों पर आरोप लगाकर नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस जांच कर ही रही थी, कि राज मिस्त्री की लाश बरामद हो गई.
किडनैपिंग के दो दिन बाद मिली लाश: SSP झांसी सुधा सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद रक्सा थाना प्रभारी परमेंद्र सिंह विवेचना कर घटना की सही जानकारी और सही आरोपियों का पता लगा रहे थे. लेकिन दो दिन पहले ही सूचना मिली कि राज मिस्त्री नंद किशोर का शव बबीना थाना क्षेत्र के टोल के पास हाइवे पर पड़ा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच की गति तेज कर दी.
लाश मिलने के बाद मर्डर की जांच शुरू हुई: SSP झांसी सुधा सिंह ने बताया कि विवेचना और जांच के दौरान रक्सा थाना प्रभारी परमेंद्र सिंह को नामजद आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस सबूत या कारण नहीं मिल रहा था. इसके बाद पुलिस टीम ने सर्विलांस का सहारा लिया. आरोपियों की तलाश में लगी पुलिस टीम ने गांव के रहने वाले छोटे उर्फ भवानी को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की गई तो भवानी टूट गया. उसने अपना जुर्म कबूल किया और पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस को बताया.
किडनैपिंग और मर्डर के लिए खरीदी पुरानी कार: हत्यारोपी भवानी ने पुलिस को बताया कि वह नंद किशोर की पत्नी से बातचीत करता था. नंद किशोर इसका विरोध करता था. इसलिए हमने अपने साथी अनिल, अरविंद ओर गजेंद्र और दो अन्य लोगों के साथ नंद किशोर की हत्या की योजना बनाई. इसके लिए भवानी ने 15 दिन पहले ही एक पुरानी चारपहिया कार खरीदी.
घटना वाले दिन छोटू उर्फ भवानी और उसके साथ अरविंद, अनिल, गजेंद्र परिहार ने कार नंबर यूपी 15 AQ 7280 से नंद किशोर का उसके घर के पास से अपहरण कर लिया. इसके बाद भवानी ने तौलिए से गला घोंटकर राज किशोर की हत्या कर दी. इसके बाद उन्होंने लाश को बबीना इलाके में हाइवे के पास फेंक दिया, ताकि यह एक्सीडेंट लगे. SSP झांसी सुधा सिंह बताया कि सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है. फरार चल रहे दो आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: मेरठ के जंगल में किसान का शव मिला; गला रेतकर हुई हत्या - FARMER MURDER MEERUT