लखनऊ: अगले साल जनवरी माह में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ से देश के किसी भी हिस्से में वापसी के लिए रेलवे ने जनरल टिकट के नियमों छूट दी है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह नया नियम लागू करेगा.
सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि यह सुविधा नौ जनवरी से 28 फरवरी तक प्रभावी रहेगी. उन्होंने बताया कि यह नियम सिर्फ कुंभ मेला के लिये ही लागू होगा. कुंभ मेला क्षेत्र के प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज रामबाग सिटी, नैनी, सूबेदारगंज, रामबाग, प्रयाग, प्रयागघाट संगम, दारागंज, फाफामऊ, झूंसी, विंध्याचल और छिवकी रेलवे स्टेशन कुंभ मेला क्षेत्र में आएंगे. कुंभ वापसी पर रेलवे का जनरल टिकट 15 दिन पहले भी खरीदा जा सकेगा. आमतौर पर नियम यह है कि 200 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी वाली रेलयात्रा में अधिकतम तीन दिन पहले जनरल टिकट लिया जा सकता है.
वेटिंग से सक्रिय हुए दलाल, आरपीएफ भी तैयार: त्योहारों का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ट्रेनों में कंफर्म टिकट की मारामारी भी प्रारंभ हो गई है. यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाने के लिए दलाल भी सक्रिय होने लगे हैं, लेकिन इस बार आरपीएफ ने भी पहले से ही दलालों पर अंकुश लगाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. दिल्ली, मुम्बई व हावडा रूट की ट्रेनों में वेटिंग होने से यात्री परेशान हैं. तत्काल कोटे में सेंधमारी की दलालों की तैयारी है. आरपीएफ दलालों पर नकेल कसने के लिए सीसीटीवी दुरुस्त करने लगी है और छापेमारी की भी तैयारी शुरू हो गई है.