नई दिल्ली :अभी तक आपने ईएमयू / एमईएमयू के ज्यादातर ट्रेनों की कोच को पीले रंग में देखा होगा. लेकिन अब ट्रेनों के कोच के रंग में बदलाव किया जा रहा है. ट्रेनों को अब अत्याधुनिक मशीनों से विभिन्न आकर्षक रंगों से नया लुक दिया जा रहा है. वंदे भारत और अमृत भारत जैसी ट्रेनों के रूप में पुराने ट्रेनों के कोच को पेंट करने का काम शुरू कर दिया गया है. बहुत जल्द ही लोगों को ट्रेनों के कोच आकर्षक रंग में रंगे हुए दिखाई देंगे.
एमईएमयू कोचों पर पेंटिंग की गुणवत्ता में सुधार :उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अजय जे. माइकल ने बताया कि ईएमयू / एमईएमयू कोचों पर पेंटिंग की गुणवत्ता में सुधार के लिए ईएमयू कार शेड गाजियाबाद ने स्प्रे गन के साथ स्प्रे/पॉलीयुरेथेन पेंटिंग की शुरुआत की है. पेंटिंग की इस प्रक्रिया के दौरान शुरुआत में पूरी सतह को उच्च श्रेणी के एमरी पेपर से रगड़ा जाता है. इसके बाद पूरी सतह पर समानता लाने के लिए कुछ स्थानों पर पुट्टी भरी जाती है. इससे न केवल पेंटिंग की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, बल्कि कोचों की बाहरी सतह को जल्दी जंग लगने से भी बचाया जा सकेगा.
कोचों में रीटच-अप का काम :फरवरी 2024 में एक 8 कार एम.ई.एम.यू. रेक प्राप्त हुआ. जिसे पेंट करने के बजाय कोच के बाहरी सतह पर विनाइल लपेटा गया था. इसे और अधिक आकर्षक बनाने के लिए सभी आठ कोचों में कुछ स्थानों पर रीटच-अप का काम किया गया. इससे सभी आठ कोच और भी आकर्षक हो गए. इस कार्य को करने के लिए शेड के कर्मचारियों को भी पूरी तरह से प्रशिक्षित किया गया है. विभिन्न बड़े एक्सपर्ट से रेलवे के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिलवाया गया है, जो ट्रेनों के कोच को बेहद आकर्षक बनाने के लिए पेंटिंग का कार्य कर रहे हैं. यह कार्य पहली बार ईएमयू कार शेड गाजियाबाद में किया गया है.
ये भी पढ़ें :