नई दिल्ली: भारतीय रेलवे से हर दिन लाखों-करोड़ों लोग यात्रा करते हैं. रेलवे हर यात्री की जरूरतों का ख्याल रखने की पूरी कोशिश करता है. बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक सभी ट्रेन में यात्रा करते हैं. रेलवे वरिष्ठ नागरिकों को विशेष लाभ देता है. अगर आप अपने वरिष्ठ नागरिक माता-पिता के लिए रेलवे में लोअर बर्थ बुक करते हैं लेकिन आपको नहीं मिलती है. तो हम आपको इसका तरीका बताएंगे.
वरिष्ठ नागरिकों को मिलती है लोअर बर्थ
वरिष्ठ नागरिकों को राहत देने के लिए रेलवे ने कई नियम बनाए हैं. इससे उनकी यात्रा आसान हो जाती है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए लोअर बर्थ बुक की जा सकती है. IRCTC ने वरिष्ठ नागरिकों को लोअर बर्थ के आसान आवंटन के बारे में जानकारी दी. एक यात्री ने ट्वीट कर बताया था कि उसने अपने चाचा के लिए ट्रेन का टिकट बुक किया था और पैरों में तकलीफ होने की वजह से लोअर बर्थ को प्राथमिकता दी थी, लेकिन इसके बाद भी रेलवे ने उसे अपर बर्थ दे दी.
रेलवे ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए लोअर बर्थ कैसे बुक करें
यात्री के ट्वीट का जवाब देते हुए रेलवे ने लिखा है कि अगर आप जनरल कोटे के तहत टिकट बुक करते हैं तो सीट अलॉट होने पर ही सीट अलॉट होती है. अगर सीट नहीं है तो नहीं मिलेगी. अगर आप रिजर्वेशन च्वाइस बुक के तहत बुक करते हैं तो लोअर बर्थ अलॉट होने पर ही लोअर बर्थ मिलेगी.
लोअर बर्थ पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलती है
रेलवे ने कहा कि जनरल कोटे के तहत बुकिंग करने वालों को सीटें तभी अलॉट होती हैं, जब सीटें होती हैं. ये सीटें पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध हैं. सामान्य कोटे में सीट पाने में कोई मानवीय हस्तक्षेप नहीं है. हालांकि, आप निचली बर्थ के लिए टीटीई से संपर्क कर सकते हैं और अपने लिए निचली बर्थ के लिए बातचीत कर सकते हैं. अगर निचली बर्थ उपलब्ध है तो आपको मिल जाएगी.