दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर इंतजाम नाकाफी!, परेशानियों को झेलकर छठ पर घर जाने को मजबूर यात्री - INDIAN RAILWAY ON CHHATH PUJA

-दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर रेलवे के इंतजाम नाकाफी -यात्रियों का छठ में घर पहुंचने का संघर्ष जारी

परेशानियों को झेलकर छठ महापर्व पर घर जाने को मजबूर यात्री
परेशानियों को झेलकर छठ महापर्व पर घर जाने को मजबूर यात्री (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 4, 2024, 5:53 PM IST

Updated : Nov 4, 2024, 6:07 PM IST

नई दिल्लीःरेलवे की तरफ से त्योहार पर यात्रियों को राहत देने के लिए स्पेशल ट्रेनों के 7435 ट्रिप चलाने का शेड्यूल बनाया गया, जबकि बीते वर्ष दीपावली व छठ पर स्पेशल ट्रेनों की महज 4500 ट्रिप चलाई गई थी. ऑन डिमांड अनारक्षित ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं, जिससे उन यात्रियों को राहत मिल सके जिनके पास आरक्षित टिकट नहीं है. रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को देखते हुए टेंट लगाकर वेटिंग एरिया, अतिरिक्त टिकट काउंटर, हेल्प डेस्क आदि की व्यवस्था की गई है.

हालांकि, सोमवार को छठ महापर्व मनाने के लिए अपने घर जाने वाले यात्रियों की भीड़ के आगे रेलवे के इंतजाम नाकाफी लगा. ईटीवी भारत ने यात्रियों से बात की तो उन्होंने अपना दर्द बयां किया. छठ पर घर जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे राकेश कुमार ने बताया कि आज सुबह साढ़े 10 बजे वह परिवार के साथ स्टेशन आए. दरभंगा जाने वाली हमसफर में टिकट था. दोपहर सवा 12 बजे ट्रेन निकलनी थी, लेकिन करीब साढ़े तीन घंटे ट्रेन लेट हो गई. ऐसे में दो माह के बच्चे पत्नी के साथ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते रहे.

परेशानियों को झेलकर छठ महापर्व पर घर जाने को मजबूर यात्री (etv bharat)

प्लेटफार्म जाने तक की अनुमति न होने से परेशानीःयात्री रागिनी ने बताया कि छठ महापर्व बहुत ही महत्वपूर्ण है. ऐसे में घर जाना बहुत जरूरी है, साथ में पति हैं, दो छोटे बच्चे हैं, सामान ज्यादा है. जिन लोगों को सफर करना है सिर्फ उन्हीं को प्लेटफार्म पर जाने दिया जा रहा है. ऑपरेशन से दो माह पहले बच्चा हुआ है. ऐसे में भीड़ में सामान संभालें या बच्चा संभालें या खुद को संभालें. भीड़ के कारण बहुत असुविधा है. लेकिन छठ पर हरहाल में घर जाना है.

साढ़े 11 घंटे तक ट्रेन का किया इंतजारःयात्री बिसनदेव ने कहा कि उन्हें छठ महापर्व पर समस्तीपुर बिहार स्थित अपने घर जाना है. वह पांच लोगों के साथ आजदोपहर करीब 12 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. टीम में किसी के पास भी आरक्षित टिकट नहीं है. सभी को जनरल कोच में सफर करना है. उन्होंने पता किया तो पता चला कि सोमवार रात साढ़े 11 बजे ट्रेन मिलेगी. ऐसे उन्हें करीब साढ़े 11 घंटे तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करना पड़ा.

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ (ETV Bharat)

प्लेटफार्मों पर रही भीड़ःनई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पूर्वांचल व बिहार को जाने वाली ट्रेनों को प्लेटफार्म नंबर 16 से चलाया जा रहा है. जनरल और स्लीपर क्लास के यात्रियों को अलग अलग गेट से प्रवेश दिया जा रहा है, जिससे यात्रियों को असुविधा न हो. रेलवे स्टेशन पर जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को लाइन में खड़ा करने के बाद ट्रेन के कोच में बैठने के लिए एक-एक करके भेजा जा रहा है, जिससे की भगदड़ की स्थिति न हो.

रेलवे की तैयारियों पर ये बोले सीपीआरओःउत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि उत्तर रेलवे की ओर से सिर्फ 4 नवंबर को 25 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया. उत्तर रेलवे की तरफ से कुल 40 ट्रेनें और देश भर से कुल 80 से अधिक ट्रेनें पूर्वी भारत की तरफ चलाई गईं, जहां पर छठ पर्व मनाया जाता है. इसके अतिरिक्त कुछ जनरल कोच की ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं, जिससे यात्रियों को राहत मिल सके. जनरल क्लास में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी है. ऐसे में यात्रियों की संख्या को देखते हुए ट्रेनों में अतिरिक्त जनरल कोच लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. IRCTC जल्द लाएगा नया ऐप, एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी सभी सुविधाएं, टेंशन फ्री होगा सफर
  2. Delhi: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे का खास इंतजाम, स्टेशन पर बनाए गए प्रतीक्षा कक्ष
Last Updated : Nov 4, 2024, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details