बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में अवैध बालू मंडी पर छापेमारी, जब्त ट्रैक्टरों का दिखा 'प्रदर्शनी' सा नजारा - Raid on Sand Mafia - RAID ON SAND MAFIA

Raid on Sand Mafia : बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में बालू माफियाओं बेखौफ अंदाज देखने को मिला. बालू माफिया धड़ल्ले से बालू खनन करवाकर ट्रैक्टर के जरिए 'अवैध बालू मंडी' में अनलोडिंग करवाते हैं. इसकी जानकारी जब प्रशासन को लगी तो उन्होंने छापेमारी की जिसमें कई ट्रैक्टर जब्त किये गए. सभी में पुनपुन नदी से बालू लाया गया था. पढे़ं पूरी खबर-

अवैध बालू मंडी पर रेड
अवैध बालू मंडी पर रेड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 10, 2024, 11:27 AM IST

पटना : पटना के मसौढ़ी में अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की. इस दौरान छापेमारी में बालू लदे 19 ट्रैक्टर जब्त किए गए. मसौढ़ी से मोरहर और पुनपुन नदी से लगातार अवैध खनन की जानकारी मिल रही थी. जिसकी शिकायत पर कार्रवाई हुई. इस कार्रवाई से बालू माफिया में हड़कंप की स्थिति है.

अवैध बालू मंडी पर रेड : मसौढ़ी पुलिस दलबल के साथ कर्पूरी चौक के पास पहुंची तो वहां पर अवैध रूप से बालू मंडी बनाए हुए थे. सभी ट्रैक्टर पर चालान करते हुए छापेमारी की गई. कार्रवाई होती देख बालू माफिया अपने अपने ट्रैक्टर लेकर भागने लगे. लेकिन 19 ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया.

अवैध बालू मंडी में पकड़े गए लोडेड 19 ट्रैक्टर (ETV Bharat)

बालू माफिया के 19 ट्रैक्टर जब्त: ये सभी बालू माफिया अस्थाई मंडी सजाकर अपने अवैध बालू को बेच रहे थे. थानाध्यक्ष विजय यादवेंद्रु ने बताया कि ''लगातार सूचना मिल रही थी की नदियों से अवैध रूप से बालू निकाला जा रहा है और मसौढ़ी के कर्पूरी चौक के पास अवैध रूप से बालू मंडी सजाकर बालू बेचा जा रहा है. ऐसे में वरिय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संयुक्त रूप से छापेमारी की गई है.''

ट्रैक्टर ड्राइवर ने लगाए ये आरोप: इसके अलावा जब्त बालू लदा ट्रैक्टर के ड्राइवर और मालिकों का आरोप है कि ''शुरू से पुलिस पैसा लेती थी, पैसा देना बंद किया तो छापेमारी कर बालू को जब्त कर लिया गया है.''

मसौढ़ी में अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी में पकड़े गए ट्रैक्टर (ETV Bharat)

''कर्पूरी चौक के पास लोगों ने बिना चालान के बालू मंडी का बाजार बना लिया था, यहां छापेमारी कर 19 बालू लदा हुआ ट्रैक्टर जब्त किया गया है.''- विजय यादवेंद्रु, थानाध्यक्ष, मसौढ़ी

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details