झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वरिष्ठ अधिकारी समेत सात लोगों के आवास पर छापेमारी, कार्रवाई से प्रदेश में हड़कंप - RAID IN RANCHI

झारखंड में एक बार फिर से छापेमारी की कार्रवाई हुई है. इस बार एक बड़े अधिकारी के घर पर रेड हुई है.

Raid in Ranchi
रांची में आवास पर छापेमारी की कार्रवाई (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 9, 2024, 8:42 AM IST

Updated : Nov 9, 2024, 10:57 AM IST

रांची:झारखंड के एक बड़े अधिकारी समेत सात अन्य लोगों के ठिकानों पर आयकर की टीम ने छापेमारी की है. रांची के अशोक नगर रोड नंबर 4 के सामने स्थित इनके घर पर छापेमारी चल रही है. इस टीम के अधिकारियों द्वारा सीआरपीएफ जवानों के साथ अधिकारी के अलावा जमशेदपुर में भी कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

सुबह पहुंची टीम

छापेमारी करने आए अधिकारियों ने झारखंड के एक बड़े अधिकारियों और कई अन्य के घर पर छापेमारी की है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार रांची और जमशेदपुर समेत झारखंड के तीन अन्य शहरों में भी छापेमारी चल रही है. छापेमारी में कुछ मिला है या नहीं, इस संबंध में जांच कर रहे आधिकारियों के द्वारा जानकारी नहीं दी गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक टीम सुबह करीब छह बजे रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित अधिकारी के आवास पर पहुंची. उनका आवास शहर के अरगोड़ा के रामदेव विहार सोसाइटी में है. इस कार्रवाई से प्रदेश में हड़कंप है.

रांची में छापेमारी की कार्रवाई (ईटीवी भारत)

विभाग लगातार कर रहा है कार्रवाई

आपको बता दें कि इससे पहले भी पिछले महीने आयकर विभाग ने झारखंड के कई कारोबारियों के घर छापेमारी की थी, जिसमें बताया गया था कि चुनाव फंडिंग के लिए बड़े पैमाने पर कालाधन जमा किया जा रहा है. फिलहाल शनिवार को हुई छापेमारी की वजहों की आधिकारिक जानकारी का सभी को इंतजार है.

भाजपा प्रवक्ता ने ये कहा

वहीं इस छापेमारी पर भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह मोदी का नया भारत है, आप कितने भी बड़े पद पर क्यों न हों, अगर आपके खिलाफ कोई सबूत है, तो एजेंसियां ​​कार्रवाई करती हैं और यह चुनाव का समय है, इसलिए सभी एजेंसियां ​​हाई अलर्ट पर हैं. चुनाव में किसी भी हालत में पैसे का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए और जहां भी एजेंसियों को सबूत मिलते हैं, वह कार्रवाई करती हैं.

हताशा में बीजेपी कर रही कार्रवाई

इस कार्रवाई को लेकर पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को लगने लगा है कि वे चुनाव हार रहे हैं. पिछली बार वे 25 सीटें जीते थे, इस बार 15 सीटें जीतेंगे.

राजेश ठाकुर का बयान (ईटीवी भारत)

उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी दोनों बुरी तरह चुनाव हार रहे हैं. इसी हताशा के कारण आयकर विभाग का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. हम मजबूती से लड़ेंगे और भाजपा को चुनाव में बुरी तरह हराएंगे.

यह भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 अवैध कैश को लेकर यूनिवर्सिटी और अस्पताल में सर्च अभियान

खूंटी जेल में एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार छापेमारी, खंगाला गया वार्ड का एक-एक कोना

रांची के जीडी गोयनका स्कूल से एक करोड़ से ज्यादा कैश बरामद, चुनाव को प्रभावित करने के लिए था पैसा

Last Updated : Nov 9, 2024, 10:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details