पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में सदर थाना क्षेत्र के कटिहार मोड़ स्थितरेड लाइट एरिया में पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर छापेमारी की, जहां से 10 नाबालिग बच्चियों को मुक्त कराया. पुलिस और बचपन बचाओ आंदोलन की ज्वाइंट रेड से अब्दुल्ला नगर रेड लाइट एरिया में हड़कंप मचा गया. पुलिस ने कुछ कस्टमर्स और धंधेबाजों को भी धर दबोचा है.
पूर्णिया के रेड लाइट एरिया में छापा: दरअसल बचपन बचाओ के निदेशक मनीष शर्मा को जानकारी मिली थी कि नेपाल, बांग्लादेश के बॉर्डर और असम के बॉर्डर से कुछ नाबालिक बच्चियों को ट्रैकिंग कर लाया गया है, जिसकी जानकारी उन्होंने पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक को दी. एसपी ने एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया. इस टीम ने एक्शन लेते हुए 10 नाबालिग लड़कियों समेत 7 महिला और पुरुष दलाल और दो लड़के को गिरफ्तार किया है.