पटना:राजधानी पटना के मनेर में छापेमारीकरने गई एसआईटी की टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. सोमवार की शाम सादिकपुर बगीचा गांव में छापेमारी के दौरान एसआईटी और गांव के कुछ लोगों के बीच झड़प हो गई. डीआईजी ने फायरिंग की बात से इनकार किया है. वहीं मनेर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के मुताबिक छापेमारी में नौबतपुर की पुलिस व एसआईटी की टीम शामिल थी.
पटना में एसआईटी टीम पर हमला:बताया जाता है कि छापेमारी करने के लिए एसआईटी की टीम सादे लिबास में एक कार से पहुंची और सादिकपुर बगीचा में छापेमारी कर सारण के एक अपराधी को पकड़ा. इससे गांव वाले नाराज हो गए और छापेमारी करने पहुंची एसआईटी पर हमला कर दिया. हमले के दौरान पकड़ा गया अपराधी फरार हो गया. इस बीच गांव में कई राउंड फायरिंग भी हुई है. हालांकि अब तक फायरिंग की पुष्टि नहीं की जा रही है.
डीआईजी ने फायरिंग की बात से किया इनकार: डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पुलिस एक मामले के आरोपित को पकड़ने के लिए गई थी. उस मामले में छापेमारी चल रही है. इसी बीच हंगामा हुआ. डीआईजी ने फायरिंग की बात से इनकार किया है. जबकि मनेर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के मुताबिक छापेमारी में नौबतपुर की पुलिस व एसआईटी की टीम शामिल थी.