खगड़िया: बिहार में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन हर स्तर पर सख्ती से काम कर रही है. खासकर अपराधियों की धर पकड़ और नियंत्रण को लेकर हर मोर्चे पर सख्त कदम उठाए गए हैं. इसी कड़ी में प्रशासन के द्वारा बिहार के जेलों में भी छापेमारी की जारही है. जेल में बंद अपराधी चुनाव को प्रभावित न कर सकें इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.
बिहार के जेलों में छापेमारी अभियान: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जेलों की जांच की जारही है. इसी को लेकर एसडीओ और डीएसपी के नेतृत्व में मंडल कारा खगड़िया और लखिसराय में प्रशासन ने औचक छापेमारी अभियान चलाया गया. इस छापेमारी में कई थाना की पुलिस भी मौजूद रही. इस दौरान अधिकारियों द्वारा जेल के प्रत्येक महिला व पुरुष वार्ड, जेल अस्पताल, बैरक आदि की बारीकी से जांच की गयी. इसके अलावा वॉच टावर में लगे सुरक्षाकर्मी और जेल की सुरक्षा में लगे उपकरणों की भी बारीकी से जांच की गयी है.