रांचीः झारखंड की राजधानी रांची आज राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा के केंद्र में रही. वजह बना हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह. विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को 81 में से 56 सीटों पर मिली शानदार जीत को एकजुटता के साथ सेलिब्रेट किया गया.
रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी थे. एयरपोर्ट ने राहुल गांधी को कड़ी सुरक्षा के बीच कार तक ले जाया गया. इस दौरान उन्होंने अपने कई समर्थकों के हाथ भी मिलाया. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गईं. शपथ ग्रहण में शामिल होने आए तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन का भी भव्य स्वागत किया गया.
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रांची एयरपोर्ट पर कहा कि “हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पांच साल सरकार चलाएंगे, झारखंड को आगे ले जाएंगे “. वहीं उत्तर प्रदेश के सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि “महाराष्ट्र में चूके, आगे ताकत से जुटेंगे”.