झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राहुल, ममता का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत, तेजस्वी बोले- हेमंत के नेतृत्व में पांच साल सरकार चलाएंगे

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी और सीएम ममता बनर्जी समेत कई दिग्गज पहुंचे.

Rahul Gandhi welcomed CM Mamata Banerjee along with Akhilesh and Tejashwi Yadav at Hemant Soren oath ceremony in Ranchi
रांची में राहुल और ममता समेत अन्य नेताओं का स्वागत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 28, 2024, 4:08 PM IST

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची आज राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा के केंद्र में रही. वजह बना हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह. विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को 81 में से 56 सीटों पर मिली शानदार जीत को एकजुटता के साथ सेलिब्रेट किया गया.

रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी थे. एयरपोर्ट ने राहुल गांधी को कड़ी सुरक्षा के बीच कार तक ले जाया गया. इस दौरान उन्होंने अपने कई समर्थकों के हाथ भी मिलाया. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गईं. शपथ ग्रहण में शामिल होने आए तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन का भी भव्य स्वागत किया गया.

रांची एयरपोर्ट पर राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं का स्वागत (ETV Bharat)

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रांची एयरपोर्ट पर कहा कि “हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पांच साल सरकार चलाएंगे, झारखंड को आगे ले जाएंगे “. वहीं उत्तर प्रदेश के सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि “महाराष्ट्र में चूके, आगे ताकत से जुटेंगे”.

सपा नेता अखिलेश यादव को एयरपोर्ट पर रिसीव करने झामुमो के पूर्व विधायक मिथिलेश ठाकुर गये थे. एयरपोर्ट पहुंचने पर अखिलेश यादव समेत तमाम नेताओं का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. पूरा एयरपोर्ट परिसर ढोल नगाड़ों की गूंज से गूंजता रहा. राजद नेता तेजस्वी यादव को रिसीव करने प्रदेश राजद के नवनिर्वाचित विधायक संजय सिंह यादव समेत कई नेता पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर लोगों में उत्साह, इंडिया गठबंधन के कई दिग्गज होंगे शामिल

इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे राहुल गांधी से लेकर अरविंद केजरीवाल तक, मोरहाबादी मैदान में होगा कार्यक्रम

इसे भी पढ़ें- गुरुवार को रांची के सभी स्कूल रहेंगे बंद, हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर किया गया फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details