लोहरदगा: जिले में आत्महत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के कैरो थाना क्षेत्र के डूमर टोली गांव में एक नाबालिग छात्र ने आत्महत्या कर ली. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
आत्महत्या करने से पहले श्रृंगार
दरअसल, छात्र पिछले दो दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था. जब घटना हुई तो घर के लोग मौजूद नहीं थे. जब मां वापस लौटी और घर का दरवाजा खोलने की कोशिश की तो दरवाजा अंदर से बंद था और कोई आवाज नहीं आई. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से दरवाजा खोला गया. जहां देखा कि नाबालिग ने आत्महत्या कर ली. इस दौरान लोग यह देख कर सबसे ज्यादा हैरान और परेशान हो गए कि नाबालिग छात्र ने महिलाओं का भेषभूषा धारण किया हुआ था.
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. परिजनों का भी बयान दर्ज किया जा रहा है. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच करने के बाद ही मामले की तह तक पहुंचेगी. नाबालिग पिछले दो दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था. जब घटना हुई तो घर के लोग मौजूद नहीं थे, कहीं गए हुए थे - संजय कुमार, एएसआई, कैरो थाना
ये भी पढ़ें: लोहरदगा में पुल के समीप मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका
लोहरदगा में पड़ोसी के घर से मिला नाबालिग का शव, पुलिस जांच में जुटी
हत्या कर सबूत मिटाने की कोशिश! ऐसी हालत में मिला शव कि पुलिस भी नहीं कर सकी पहचान