मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जंगल में डिनर करने मदारी ढाबे पहुंचे राहुल गांधी, हेलीकॉप्टर का फ्यूल खत्म होने पर शहडोल में बिताई रात - RAHUL GANDHI EATS AT DHABA

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को एमपी दौरे पर पहुंचे थे. जहां शहडोल में सभा को संबोधित करने के बाद वे वापस नहीं लौट सके, क्योंकि फ्यूल की कमी के चलते हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. राहुल इसके बाद डिनर करने जंगल के बीच बने मदारी ढाबे पहुंचे.

RAHUL GANDHI EATS AT DHABA
शहडोल में रात्रि विश्राम कर रहे राहुल गांधी, उमरिया के मदारी ढाबा में खाया खाना, टाइट रही सुरक्षा व्यवस्था

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 8, 2024, 10:53 PM IST

Updated : Apr 9, 2024, 7:36 AM IST

शहडोल। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को मध्य प्रदेश में दो सभाएं की. जिसमें एक सभा मंडला लोकसभा सीट पर, तो दूसरी सभा शहडोल लोकसभा सीट पर की. शहडोल में चुनावी सभा को खत्म करने के बाद जैसे ही वे वापस जाने के लिए अपने चॉपर के पास पहुंचे, तो चॉपर नहीं उड़ पाया. पायलेट्स ने बताया कि उनके पास वापस पहुंचने जितना ईधन नहीं है. इसे बाद उन्होंने शहडोल में ही रात बिताने का फैसला किया.

मदारी ढाबा में भोजन करने पहुंचे राहुल

कुछ देर एक होटल में फ्रेश होने के बाद राहुल गांधी उमरिया जिले के मदारी ढाबा पहुंचे. जहां उन्होंने भोजन किया. इस दौरान मदारी होटल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई थी. सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक फोटो भी सामने आया है, जिसमें वे जीतू पटवारी के साथ डिनर करते दिख रहे हैं..

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

लोकसभा का रण

गौरतलब है कि इन दिनों लोकसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है. मध्य प्रदेश में पहले चरण में जिन लोकसभा सीटों पर मतदान होने हैं, उनमें से एक शहडोल लोकसभा सीट भी है. आज शहडोल लोकसभा सीट में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए ही राहुल गांधी पहुंचे हुए थे. जहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया.

यहां पढ़ें...

विंध्य में राहुल गांधी की दो टूक, बोले-हमारी सरकार आई, तो उड़ा देंगे अग्निवीर योजना

राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर नहीं भर सका उड़ान, शहडोल में करेंगे रात्रि विश्राम, जानिए क्या है वजह

शहडोल लोकसभा सीट में इनका है मुकाबला

शहडोल लोकसभा सीट में इस बार बीजेपी की ओर से जहां वर्तमान सांसद हिमाद्री सिंह को ही एक बार फिर से प्रत्याशी बनाया गया है. तो वहीं कांग्रेस ने अपने सबसे बड़े आदिवासी नेता और तीन बार से विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को को प्रत्याशी बनाया है. उन्हीं के चुनाव प्रचार के लिए आज राहुल गांधी शहडोल लोकसभा सीट पर पहुंचे हुए थे जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया.

Last Updated : Apr 9, 2024, 7:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details