इंदौर: कांग्रेस पार्टी 27 जनवरी से इंदौर स्थित महू से संविधान बचाओ यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. इस दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता महु पहुंचेंगे. कांग्रेज द्वारा देश भर में 'जय बापू-जय भीम-जय संविधान' अभियान के तहत इस यात्रा का आयोजन होने जा रहा है. इसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं.
27 जनवरी को संविधान सभा का आयोजन
बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में हैं. इसलिए कांग्रेस ने अपनी संविधान बचाओ यात्रा की शुरुआत महू से करने जा रही है. 27 जनवरी को महू के वेटरनरी कॉलेज के मैदान में एक सभा का आयोजन किया जाएगा. जिसे 'संविधान बचाओ सभा' नाम दिया गया है. इसमें कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे. साथ ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सभी सदस्य और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे.
‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ यात्रा शाजापुर पहुंच चुकी है!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) January 23, 2025
आज शाजापुर में पूर्व मंत्री @sajjanvermaINC जी और राष्ट्रीय सचिव @KunalChoudhary_ जी के साथ कांग्रेस साथियों की बैठक हुई, जिसमें 27 जनवरी के ऐतिहासिक कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
संघर्ष और संविधान की इस… pic.twitter.com/CMu52Qe1ux
- अंबेडकर थे सनातनी, राहुल गांधी महाकुंभ में स्नान करें तभी महू आएं, विहिप नेता की सलाह
- कांग्रेस की यात्रा पर घमासान, महापौर ने राहुल गांधी को दी संविधान पर बहस करने की चुनौती
संविधान बचाओ यात्रा से बीजेपी को घेरने की तैयारी
कांग्रेस संविधान बचाओ यात्रा के जरिए भाजपा को जमकर घेरने की तैयारी में है. भाजपा के खिलाफ संविधान बचाओ यात्रा निकालते हुए कांग्रेस प्रदेश के हर जिले में चौपाल भी लगाएगी. इस चौपाल में महात्मा गांधी और अंबेडकर के विचार और व्यक्तित्व पर चर्चा होगी. कांग्रेस ने तय किया है कि यात्रा के दौरान बीजेपी द्वारा तथाकथित संविधान के अपमान को जनता के सामने रखा जाएगा. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी इस समय पूरे मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस यात्रा के लिए एकजुट करने में लगे हैं.