रीवा: देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने जा रहे पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम में रीवा की बेटी पलक सिंह बघेल का चयन हुआ है. पलक सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परीक्षा पर चर्चा में संवाद करेगी. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जैसे ही पलक को बुलावा आया तो स्कूल के शिक्षक अन्य विद्यार्थी और पलक के परिजन खुशी से झूम उठे. ईटीवी भारत से खास बातचीत में छात्रा पलक सिंह ने बताया की "वह पीएम मोदी से चर्चा के लिए काफी उत्साहित है. इसके अलावा वह खुद को गौरवान्वित भी महसूस कर रही है, क्योंकि देश के प्रधानमंत्री के साथ मिलकर वह मध्य प्रदेश रिप्रेजेंट करने वाली है.
पलक के पिता स्लीपर बस के ड्राइवर
पलक सिंह बघेल रीवा शहर के द्वारिका नगर की निवासी है. उसके पिता अंबिकेश सिंह पेशे से एक स्लीपर बस के चालक हैं. जबकि उनकी माता रंजना सिंह ग्रहणी हैं. छात्रा पलक सिंह एक सामान्य घर से है. शासकीय मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1 में वह कक्षा 10वीं की छात्रा है. कक्षा 9 से वह इसी विद्यालय में अध्यनरत है. इसके पहले की शिक्षा पलक ने एक प्राईवेट स्कूल में ली. पलक के टीचर और स्कूल के फ्रेंड्स बताते हैं की वह स्कूल की एक होनहार छात्रा है.
शासकीय मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1 में 10वीं की छात्रा है पलक
पलक का चयन होते ही बधाई देने वालों की भीड़ लग गई. स्कूल के शिक्षक और अन्य विद्यार्थियों ने पलक को शुभकामनाए दी. पलक को जब से पता चला है कि उसका सिलेक्शन पीएम मोदी के खास कार्यक्रम में हुआ है, तब से वह उत्साहित है.
ईटीवी भारत से छात्रा ने की बात
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए छात्रा पलक सिंह बघेल ने कहा की "पीएम मोदी मन की बात पर परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम शामिल होने का अवसर उन्हें मिला है. जिसके लिए वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है. उनकी टीचर ने बताया की उनका चयन परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए हुआ है. गुरुवार की शाम को वह दिल्ली के लिए रवाना होगी. पलक बताती है कि कार्यक्रम में वह पीएम मोदी से सवाल करेंगी, जिसमें वह पीएम मोदी उनके मन के बातों को क्लीयर करेंगे. पलक का कहना है की पीएम मोदी से वह शिक्षा नीति पर भी चर्चा करेंगी."
- परीक्षा पर चर्चा के दौरान तनाव से बचने के टिप्स, स्टूडेंट्स-पैरेंटस् व टीचर्स के सवालों के पीएम मोदी ने दिए रोचक जवाब
- बच्चों को मोटीवेट करने दिल्ली जाएंगे इंदौर के अवि शर्मा, पीएमओ से मिला निमंत्रण
प्राचार्य ने कहा आज का दिन स्कूल के लिए खुशी का दिन
प्राचार्य जेपी जायसवाल ने बताया कि "पलक सिंह बघेल कक्षा दसवीं की छात्रा है. उनका चयन पीएम मोदी के खास कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में हुआ है. आज का दिन खुशी का दिन है, हम सब बहुत खुश हैं. प्राचार्य जेपी जायसवाल ने बताया कि मध्य प्रदेश से चार छात्राओं का चयन हुआ था. जिसमें से रीवा के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मार्तंड क्रमांक 1 की छात्रा पलक सिंह का नाम शामिल है."