ETV Bharat / state

वीर पहारिया अपनी मूवी रिलीज से पहले महाकाल की शरण में, अब हो गए टेंशन फ्री - ACTOR VEER MAHAKAL TEMPLE

अपनी नई फिल्म 'स्काई फोर्स' रिलीज होने से पहले बॉलीवुड अभिनेता वीर पहारिया ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया.

actor Veer Mahakal temple
वीर पहारिया अपनी मूवी रिलीज होने से पहले महाकाल की शरण में (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 23, 2025, 5:27 PM IST

उज्जैन : सभी क्षेत्रों की हस्तियां 12 ज्योतिर्लिंग में से एक भगवान महाकालेश्वर के दरबार में हाजिरी लगाती हैं. देश के कोन-कोने से श्रद्धालु बाबा महाकाल की एक झलक पाने को आते हैं. सेलिब्रिटी यहां लगभग रोजाना ही आते हैं. फिर चाहे क्रिकेटर हो, फिल्मी जगत की हस्तियां हों या राजनेता. बॉलीवुड के अनेक हस्तियां अपनी फिल्मों की सफलता के लिए बाबा महाकाल में हाजिरी लगा चुके हैं. ऐसे कई फिल्मी कलाकार हैं जो अपनी फिल्म रिलीज होने से पहले सफलता के लिए बाबा महाकाल से प्रार्थना करते हैं.

वीर पहारिया ने किया महाकाल मंदिर के गर्भगृह की चौखट से पूजन

गुरुवार को भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए अपनी नई मूवी स्काई फोर्स से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे अभिनेता वीर पहारिया उज्जैन पहुंचे. पहारिया ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. वीर पहारिया ने अपनी फिल्म की सफलता के लिए बाबा महाकाल से विशेष आशीर्वाद मांगा. वीर पहारिया ने महाकाल के मंदिर में गर्भगृह की चौखट से पूजन अभिषेक किया. इसके बाद नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल का ध्यान लगाया.

फिल्म अभिनेता वीर पहारिया ने की महाकाल की पूजा (ETV BHARAT)
actor Veer Mahakal temple
महाकाल मंदिर परिसर में फिल्म अभिनेता वीर पहारिया (ETV BHARAT)

महाकाल की शरण में आने से सकारात्मक ऊर्जा मिली

महाकाल के दर्शन के बाद फिल्म एक्टर वीर पहारिया ने कहा "फिल्म रिलीज होने से पहले महाकाल की शरण में आकर उन्हें सकारात्मक ऊर्जा मिली है." बता दें कि इस फिल्म में वीर पहारिया के साथ अक्षय कुमार और सारा अली खान हैं. महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने वीर का स्वागत और सम्मान किया. बता दें कि बॉलीवुड स्टार वीर पहारिया इससे पहले भेड़िया और स्त्री 2 जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया है. स्काई फोर्स मूवी से वे पहली बार अभिनेता के रूप में पर्दे पर नजर आने वाले हैं. वीर पहारिया की की पूजा संपन्न कराने वाले पंडित पीयूष चतुर्वेदी ने बताया उन्होंने अपनी पहली फिल्म की सफलता के लिए बाबा से प्रार्थना की.

उज्जैन : सभी क्षेत्रों की हस्तियां 12 ज्योतिर्लिंग में से एक भगवान महाकालेश्वर के दरबार में हाजिरी लगाती हैं. देश के कोन-कोने से श्रद्धालु बाबा महाकाल की एक झलक पाने को आते हैं. सेलिब्रिटी यहां लगभग रोजाना ही आते हैं. फिर चाहे क्रिकेटर हो, फिल्मी जगत की हस्तियां हों या राजनेता. बॉलीवुड के अनेक हस्तियां अपनी फिल्मों की सफलता के लिए बाबा महाकाल में हाजिरी लगा चुके हैं. ऐसे कई फिल्मी कलाकार हैं जो अपनी फिल्म रिलीज होने से पहले सफलता के लिए बाबा महाकाल से प्रार्थना करते हैं.

वीर पहारिया ने किया महाकाल मंदिर के गर्भगृह की चौखट से पूजन

गुरुवार को भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए अपनी नई मूवी स्काई फोर्स से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे अभिनेता वीर पहारिया उज्जैन पहुंचे. पहारिया ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. वीर पहारिया ने अपनी फिल्म की सफलता के लिए बाबा महाकाल से विशेष आशीर्वाद मांगा. वीर पहारिया ने महाकाल के मंदिर में गर्भगृह की चौखट से पूजन अभिषेक किया. इसके बाद नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल का ध्यान लगाया.

फिल्म अभिनेता वीर पहारिया ने की महाकाल की पूजा (ETV BHARAT)
actor Veer Mahakal temple
महाकाल मंदिर परिसर में फिल्म अभिनेता वीर पहारिया (ETV BHARAT)

महाकाल की शरण में आने से सकारात्मक ऊर्जा मिली

महाकाल के दर्शन के बाद फिल्म एक्टर वीर पहारिया ने कहा "फिल्म रिलीज होने से पहले महाकाल की शरण में आकर उन्हें सकारात्मक ऊर्जा मिली है." बता दें कि इस फिल्म में वीर पहारिया के साथ अक्षय कुमार और सारा अली खान हैं. महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने वीर का स्वागत और सम्मान किया. बता दें कि बॉलीवुड स्टार वीर पहारिया इससे पहले भेड़िया और स्त्री 2 जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया है. स्काई फोर्स मूवी से वे पहली बार अभिनेता के रूप में पर्दे पर नजर आने वाले हैं. वीर पहारिया की की पूजा संपन्न कराने वाले पंडित पीयूष चतुर्वेदी ने बताया उन्होंने अपनी पहली फिल्म की सफलता के लिए बाबा से प्रार्थना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.