उज्जैन : सभी क्षेत्रों की हस्तियां 12 ज्योतिर्लिंग में से एक भगवान महाकालेश्वर के दरबार में हाजिरी लगाती हैं. देश के कोन-कोने से श्रद्धालु बाबा महाकाल की एक झलक पाने को आते हैं. सेलिब्रिटी यहां लगभग रोजाना ही आते हैं. फिर चाहे क्रिकेटर हो, फिल्मी जगत की हस्तियां हों या राजनेता. बॉलीवुड के अनेक हस्तियां अपनी फिल्मों की सफलता के लिए बाबा महाकाल में हाजिरी लगा चुके हैं. ऐसे कई फिल्मी कलाकार हैं जो अपनी फिल्म रिलीज होने से पहले सफलता के लिए बाबा महाकाल से प्रार्थना करते हैं.
वीर पहारिया ने किया महाकाल मंदिर के गर्भगृह की चौखट से पूजन
गुरुवार को भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए अपनी नई मूवी स्काई फोर्स से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे अभिनेता वीर पहारिया उज्जैन पहुंचे. पहारिया ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. वीर पहारिया ने अपनी फिल्म की सफलता के लिए बाबा महाकाल से विशेष आशीर्वाद मांगा. वीर पहारिया ने महाकाल के मंदिर में गर्भगृह की चौखट से पूजन अभिषेक किया. इसके बाद नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल का ध्यान लगाया.
- बाबा महाकाल के दर पर मौनी रॉय, 'नागिन' क्यों बोली-बार-बार आऊंगी, जीवन धन्य हो गया
- वरुण धवन 'बेबी जॉन' की स्टार कास्ट ले आ गए बाबा महाकाल मंदिर, मांग लिया वरदान
महाकाल की शरण में आने से सकारात्मक ऊर्जा मिली
महाकाल के दर्शन के बाद फिल्म एक्टर वीर पहारिया ने कहा "फिल्म रिलीज होने से पहले महाकाल की शरण में आकर उन्हें सकारात्मक ऊर्जा मिली है." बता दें कि इस फिल्म में वीर पहारिया के साथ अक्षय कुमार और सारा अली खान हैं. महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने वीर का स्वागत और सम्मान किया. बता दें कि बॉलीवुड स्टार वीर पहारिया इससे पहले भेड़िया और स्त्री 2 जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया है. स्काई फोर्स मूवी से वे पहली बार अभिनेता के रूप में पर्दे पर नजर आने वाले हैं. वीर पहारिया की की पूजा संपन्न कराने वाले पंडित पीयूष चतुर्वेदी ने बताया उन्होंने अपनी पहली फिल्म की सफलता के लिए बाबा से प्रार्थना की.