भागलपुर : बिहार में आज राहुल गांधी चुनावी प्रचार पर भागलपुर आ रहे हैं. उनके आगमन की तैयारी पूरी कर ली गई है. कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के लिए राहुल गांधी वोट मांगेंगे. 20 अप्रैल को ही किशनगंज में मल्लिकार्जुन खड़गे भी प्रचार करने लिए मैदान में उतरेंगे. दोनों कांग्रेसी दिग्गजों को बिहार दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखने को मिल रहा है.
भागलपुर में राहुल गांधी की चुनावी सभा : बिहार के बैटल फील्ड पर राहुल गांधी के उतरने से महागठबंधन के नेताओं में भी ऊर्जा का संचार हुआ है. हालांकि पूर्णिया में पप्पू को लेकर कांग्रेस अंदरखाने से हैरान-परेशान है, लेकिन उसका भी हल निकाला जा रहा है. बता दें कि भागलपुर में दूसरे चरण में लोकसभा का चुनाव है. 26 अप्रैल को भागलपुर में वोटिंग होगी. इसको लेकर राहुल गांधी की टीम ने कड़ा वर्कआउट प्लान तैयार किया है.
भागलपुर राहुल के लिए खास : भागलपुर में एनडीए को घेरने की रणनीति पर कांग्रेस ने फोकस किया हुआ है. राहुल गांधी भागलपुर से ही कोसी और सीमांचल की सीटों के समीकरणों के सेट करते नजर आएंगे साथ ही मैदान में आने वाली चुनौती से भी निपटने की रणनीति पर काम करेंगे.