पटना: राहुल गांधी अपने भारत जोड़ो न्याय यात्राके क्रम में बिहार में दो चरण में यात्रा करेंगे. पहले चरण में 29 जनवरी को बिहार में प्रवेश करेंगे. कांग्रेस के बिहार मीडिया कमिटी के चेयरमैन प्रेमचन्द्र मिश्रा ने न्याय यात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 29 जनवरी को बिहार में प्रवेश करेगी. किशनगंज के रास्ते प्रवेश करने वाली यात्रा 30 जनवरी को पूर्णिया पहुंचेगी. यहां राहुल गांधी एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे और भाजपा के खिलाफ इंडिया गठबंधन की एकजुटता का संदेश दिया जाएगा.
राहुल की बिहार में न्याय यात्रा का कार्यक्रम: प्रेमचंद मिश्रा ने बताया कि इसके बाद 31 जनवरी को कटिहार में रैली होगी और 1 फरवरी को अररिया होते हुए यात्रा झारखंड में प्रवेश कर जाएगी. दो चरणों में होने वाली यह यात्रा बिहार के 7 जिलों से गुजरेगी और कुल 425 किमी की दूरी तय करेगी. पहले चरण में किशनगंज, पूर्णियां, कटिहार और अररिया से गुजरेगी. दूसरे चरण में औरंगाबाद, कैमूर और सासाराम से होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाएगी. यह यात्रा बिहार में 2024 चुनाव की नई दिशा तय करेगी.
सीएम नीतीश भी होंगे शामिल: प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि असम में हेमंत विश्वशर्मा की सरकार राहुल गांधी की यात्रा से घबरा गई है. इसी के कारण हिंसक वारदात करा रही है. हेमंता की पुलिस यात्रा को रोकने की कोशिश कर रही है. पुलिस की मौजूदगी में जिस प्रकार से यह हिंसक घटना यात्रा के साथ हो रही हैं इसकी वह न्यायिक जांच की मांग करते हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह समेत तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सदाकत आश्रम में काला पट्टी बांधकर असम की घटना का विरोध जताया.