उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी ने रायबरेली AIIMS में स्टाफ की कमी पर उठाया था सवाल, अब केंद्रीय मंत्री का आया जवाब - RAE BARELI NEWS

शीतकालीन सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने पूछा था- स्टाफ की कमी दूर करने के लिए सरकार क्या कदम उठा रही?

एम्स पर राहुल के सवाल का आया जवाब.
एम्स पर राहुल के सवाल का आया जवाब. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 11:57 AM IST

रायबरेली: रायबरेली के सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मुंशीगंज स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( AIIMS) में स्टाफ व बुनियादी चीजों की कमी का मुद्दा लोकसभा सदन में उठाया था. जिसको लेकर उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को एक पत्र भी लिखा था. अब इस पत्र पर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री प्रताप राव जाधव ने जवाब दिया है.

केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी के सवालों का जवाब दिया है. पत्र भेजकर बताया है कि AIIMS में संकाय पद 201 पदों के संक्षेप 106 पद भरे जा चुके हैं. वहीं गैर संकाय में 1425 स्वीकृत पदों में से 905 भरे गए हैं. पदों का सृजन और भर्ती एक सतत प्रक्रिया है. एम्स में रिक्त पदों को शीघ्रता से भरने के लिए गैर संकाय पदों के लिए केंद्रीकृत नर्सिंग अधिकारी भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (एनओआरसीआईटी) और सामान्य भर्ती परीक्षा ( सीआरई ) एम्स दिल्ली द्वारा आयोजित की जाती है.

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एम्स के अंदर 140 आवासीय रूम के निर्माण के लिए धन स्वीकृत किए गए हैं. निर्माण के लिए 97.61 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है. एआईआईएमएस रायबरेली में 84 टाइप 3, 28 टाइप 4 और 28 टाइप 5 आवासीय क्वार्टर के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.

राहुल ने क्या कहा था

गौरतलब है कि शीतकालीन सत्र के दौरान सांसद राहुल गांधी केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री से पूछा था कि एम्स रायबरेली में स्टाफ की भारी कमी को दूर करने के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है? वहीं स्वीकृत अनुमोदित पद और गैर संकाय पदों सहित वर्तमान रिक्तियों का ब्यौरा क्या है? उन्होंने पूछा कि क्या सरकार ने एम्स रायबरेली द्वारा प्रस्तुत अतिरिक्त पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है? रायबरेली में बुनियादी ढांचे की कमी के कारण मरीजों की देखभाल में बाधा उत्पन्न हो रही है. साथ ही एम्स में आवश्यक बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए प्रस्तुत विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर ) की स्थिति इस समय क्या है ? राहुल के इन सवालों का केंद्रीय मंत्री ने जवाब दिया है.

यह भी पढ़ें : अब नेत्रहीन भी देख सकेंगे खूबसूरत दुनिया; यूपी के इंजीनियर ने बनाया खास चश्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details