बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिना जातीय जनगणना देश का विकास संभव नहीं', पटना में बोले राहुल गांधी- 50 प्रतिशत आरक्षण का दायरा तोड़कर रहेंगे - RAHUL GANDHI BIHAR VISIT

RAHUL GANDHI
बिहार दौरे पर राहुल गांधी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 18, 2025, 11:35 AM IST

Updated : Jan 18, 2025, 3:16 PM IST

पटना: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज एक दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. वह पटना स्थित बापू सभागार में सिविल सोसाइटी की ओर से आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होंगे. इस कार्यक़म के बाद वो प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में जाएंगे. जहां वह स्टाफ क्वार्टर का लोकार्पण और नए मीटिंग हॉल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वो कांग्रेस के कार्यकताओं को संबोधित भी करेगें. इस साल विधानसभा का चुनाव होना है, ऐसे में उनकी ये बैठक बेहद अहम मानी जा रही है. राहुल आज लालू यादव और तेजस्वी यादव से भी मिल सकते हैं.

LIVE FEED

3:15 PM, 18 Jan 2025 (IST)

'संविधान और मनुवाद के बीच की लड़ाई'

''संविधान के लिए हम लड़ रहे हैं. यही कारण है कि इस सोच को हम पूरे देश में फैला रहे हैं. आज स्थिति यह है कि संविधान और मनुवाद के बीच की लड़ाई है. राजनीतिक नुकसान होने के बावजूद भी हम यह काम करेंगे. जितना भी नुकसान हो जाए इसकी हम परवाह नहीं करते.''- राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष, लोकसभा

3:14 PM, 18 Jan 2025 (IST)

50 प्रतिशत आरक्षण का दायरा तोड़कर रहेंगे- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी हर हाल में इसी सदन (लोकसभा-राज्यसभा) में जातीय जनगणना पास करवा कर रहेगी. 50 प्रतिशत आरक्षण की दीवार को लोकसभा में तोड़कर हटाएंगे. आरक्षण की सीमा 50% से अधिक होनी चाहिए. राहुल गांधी ने लोगों से अपील की कि इस अभियान को पूरे देश में फैलाइए. देश में 50% से अधिक आरक्षण व्यवस्था का दायरा बढ़ना चाहिए.

3:07 PM, 18 Jan 2025 (IST)

बिना जातीय जनगणना देश का विकास संभव नहीं

बिना जातीय जनगणना देश का विकास संभव नहीं है. इसे कांग्रेस पार्टी कराकर रहेगी. रिजर्वेशन 50 प्रतिशत से ज्यादा होनी चाहिए. जातीय जनगणना पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि समाज के एक्सरे एवं MRI जैसी चीज है. हिंदुस्तान का पूरा सिस्टम खत्म हो रहा है.

3:06 PM, 18 Jan 2025 (IST)

प्राइवेट सेक्टर में भी पिछड़ें की भागीदारी नहीं

आपकी आबादी 90% है लेकिन प्राइवेट सेक्टर में आपकी भागीदारी नहीं है. आप हर साल लाखों रुपया अस्पतालों को देते हैं लेकिन आपके हिस्सेदारी इसमें नहीं है. सबसे ज्यादा जीएसटी आप लोग देते हैं लेकिन बड़े ब्रांड के कपड़े वह लोग पहनते हैं. आपका पैसा कहां जाता है, प्राइवेट अस्पताल प्राइवेट यूनिवर्सिटी के पास जाता है.

3:05 PM, 18 Jan 2025 (IST)

सत्ता के सिस्टम में आरएसएस के लोग

राहुल गांधी ने कहा कि देश का पावर अडानी, अंबानी और आरएसएस के हाथ में है. हर संस्था में अपने लोगों को रखा जा रहा है. हजारों जगह पर आरएसएस के लोग सत्ता के सिस्टम में अपने लोगों को डाल रहा है. इसमें पिछड़ा और दलित आपको कहीं देखने को नहीं मिलेगा.

2:55 PM, 18 Jan 2025 (IST)

MP-MLA के पास अधिकार नहीं

आज एमएलए, एमपी के पास कोई पावर नहीं है. वह कहते हैं उन्हें पिंजरे में बंद करके रखा गया है. हिंदुस्तान की सबसे बड़ी कंपनियों में कोई भी पिछड़ा एवं दलित वर्ग का नहीं है.

2:23 PM, 18 Jan 2025 (IST)

राहुल गांधी बापू सभागार पहुंचे

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बापू सभागार पहुंच गए हैं. वह मंच पर मौजूद हैं. थोड़ी देर में 'संविधान रक्षा' सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

1:58 PM, 18 Jan 2025 (IST)

थोड़ी देर में राहुल गांधी का संबोधन

थोड़ी देर में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पटना के बापू सभागार में आयोजित 'संविधान रक्षा' सम्मेलन को संबोधित करेंगे. बड़ी संख्या में लोग उनको सुनने के लिए पहुंच हैं.

12:25 PM, 18 Jan 2025 (IST)

'कांग्रेस के कार्यकर्ता का मनोबल बढ़ेगा'

बापू सभागार में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को लेकर कांग्रेस के नेताओं में भी उत्साह देखा जा रहा है. इस सम्मेलन के मुख्य वक्ता राहुल गांधी हैं. कुटुंबा से कांग्रेस के विधायक राजेश राम का कहना है कि राहुल गांधी की यात्रा से वे लोग उत्साहित हैं. आज जिस तरीके से देश में संविधान पर खतरा उत्पन्न हो गया है यही कारण है कि राहुल गांधी पूरे देश में वंचित समाज के लोग को जगाने का काम कर रहे हैं. और पटना में भी वही लोग आपको देखने को मिलेंगे. राजेश राम का कहना है कि राहुल गांधी के पटना डर से कांग्रेस के कार्यकर्ता का मनोबल बढ़ गया है.

12:08 PM, 18 Jan 2025 (IST)

तेजस्वी से मिले राहुल गांधी

बिहार दौरे पर आए राहुल गांधी ने पटना के होटल मौर्य के प्रवेश द्वार पर तेजस्वी यादव से मिले. हालांकि दोनों के बीच कोई बैठक नहीं हुई है लेकिन एक-दूसरे से हाथ मिलाया और हाल-चाल जाना. ये मुलाकात महज 20 सेकेंड की रही. इसी होटल में आज आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है.

12:04 PM, 18 Jan 2025 (IST)

'संविधान पर राहुल गांधी को सुनना चाहिए'

कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पटना आ रहे हैं, लोगों से अपील है कि आकर उन्हें सुनें. उन्होंने बिहार में सत्ताधारी दलों द्वारा राहुल गांधी को लेकर बयानबाजी पर कहा कि जैसे सूरज को आइना दिखाने की जरूरत नहीं होती वैसे ही कांग्रेस को आइना दिखाने का काम न करें. 2025 चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.

11:56 AM, 18 Jan 2025 (IST)

तेजस्वी यादव से हो सकती है मुलाकात

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पटना एयरपोर्ट से मोर्या होटल के लिए रवाना हो चुके हैं. चर्चा है कि वहां उनकी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात हो सकती है. आज उसी होटल में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है.

तेजस्वी से मिल सकते हैं राहुल गांधी (ETV Bharat)

11:44 AM, 18 Jan 2025 (IST)

पटना एयरपोर्ट पहुंचे राहुल गांधी

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पटना पहुंच गए हैं. पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह सहित कई विधायकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. राहुल वहां से मौर्य होटल के लिए रवाना हो गए.

11:39 AM, 18 Jan 2025 (IST)

19 महीने बाद पटना दौरा

राहुल गांधी 19 महीने के बाद फिर से पटना दौरे पर आ रहे हैं. 23 जून 2023 को राहुल गांधी पटना में आयोजित विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक में शामिल होने के लिए पटना आए थे. लोकसभा चुनाव से पहले हुई बैठक में राहुल गांधी पटना आए थे. उसके बाद वह पहली बार सदाकत आश्रम आ रहे हैं. इसको लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. हालांकि वह चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए कई जगह गए थे लेकिन पटना नहीं आए थे.

11:36 AM, 18 Jan 2025 (IST)

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में राहुल गांधी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को 2025 चुनाव को लेकर जीत का मंत्र भरेंगे. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए वह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रदेश के सभी जिलों से कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं.

कांग्रेस नेताओं के साथ राहुल गांधी (ETV Bharat)

11:36 AM, 18 Jan 2025 (IST)

क्या है राहुल का शेड्यूल?

कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने के मुताबिक संविधान सुरक्षा को लेकर कुछ सिविल सोसाइटी और एनजीओ के तरफ से आयोजित यह कार्यक्रम गैर राजनीतिक है. राहुल गांधी इस समारोह में दोपहर 12.30 बजे से 2:30 बजे तक रहेंगे. उसके बाद राहुल गांधी 2.30 बजे सदाकत आश्रम पहुंचेंगे. जहां वह सदाकत आश्रम में बने मीटिंग हॉल और कर्मचारी आवास का उद्घाटन करेंगे. साथ ही कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. करीब 2 घंटे तक वह सदाकत आश्रम में रहेंगे.

Last Updated : Jan 18, 2025, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details