झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज पहुंचेगी रामगढ़, कार्यकर्ताओं ने की है भव्य स्वागत की तैयारी - भारत जोड़ो न्याय यात्रा

Nyay Yatra will reach Ramgarh. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज रामगढ़ जिला पहुंचेगी. उनके स्वागत को लेकर पूरी तैयारी की गई है. रविवार की रात राहुल गांधी यहीं गुजारेंगे.

Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra will reach Ramgarh today
Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra will reach Ramgarh today

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 4, 2024, 7:43 AM IST

Updated : Feb 4, 2024, 7:57 AM IST

रामगढ़ में जोरदार तैयारी

रामगढ़ः राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर रामगढ़ जिले में भी तैयारी की जा रही है. स्थानीय नेताओं द्वारा बैनर पोस्टर राहुल गांधी के आने वाले रूटों पर लगाए गए हैं. सिद्धो कान्हू जिला मैदान में रात्रि विश्राम के लिए तैयारी की गई है. एसपीजी की टीम ने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया. हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और आम लोग राहुल गांधी की एक झलक पाने का इंतजार कर रहे है

रामगढ़ जिले में आज (4 फरवरी) राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बोकारो से होते हुए प्रवेश करेगी. उनकी यात्रा रामगढ़ जिले के मगनपुर प्रवेश करेगी और वहां से डीवीसी चौक में एक सभा का आयोजन होना है. सभा के बाद राहुल गांधी की यात्रा खुली जीप में रामगढ़ के सिद्धो कान्हू जिला मैदान बाजार टांड़ तक पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे.

राहुल गांधी के रामगढ़ आगमन को लेकर उनकी टीम जिला मैदान में तैयारी कर रही है. चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है. जो वैन राहुल गांधी के साथ चल रही है, वो वह जिला मैदान में खड़ी रहेगी. तीन तरह के जोन बनाए गए हैं, रेड जोन, ग्रीन जोन, ऑरेंज जोन. इन तीनों जोन में करीब 200 कार्यकर्ता रहेंगे. ग्रीन जोन में सिर्फ राहुल गांधी रहेंगे. ऑरेंज जोन में जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल सरीखे कांग्रेस के बड़े नेता रहेंगे. रेड जोन में कांग्रेस के अन्य नेता और कार्यकर्ता रहेंगे.

राहुल गांधी की टीम और एसपीजी टीम द्वारा उनके पूरी रूट को चिन्हित किया गया है, कि राहुल गांधी कैसे रामगढ़ जिले में प्रवेश करने के बाद कहां-कहां क्या-क्या कार्यक्रम होगा. 5 फरवरी को राहुल गांधी सुबह 8 बजे सिद्धो कान्हू जिला मैदान से पैदल चलते हुए चट्टी बाजार गांधी चौक पहुंचेंगे, जहां गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे और उन्हें याद करते हुए आगे सुभाष चौक जाएंगे. वहां भी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बस स्टैंड, ब्लॉक चौक, टायर मोड़ होते हुए कांकेबार बाईपास होते हुए एनएच 33 से रांची की ओर प्रस्थान करेंगे.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लॉजिस्टिक टीम के देखरेख करने वाले राजीव रंजन ने बताया कि रविवार देर शाम तक राहुल गांधी यहां पहुंच जाएंगे. जिसको लेकर यह तैयारी की गई है. यहां के बाद ओरमांझी, इरबा होते हुए हटिया पहुंचेंगे, जहां एक बड़ा कार्यक्रम और जनसभा होना है.

ये भी पढ़ेंः

बोकारो में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के स्वागत की तैयारी, बैनर पोस्टर से पटा शहर

गांडेय विधानसभा से गुजरी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, पूर्व विधायक समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

झारखंड में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, रविवार को धनबाद में होंगे कई कार्यक्रम

Last Updated : Feb 4, 2024, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details