रामगढ़ः राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर रामगढ़ जिले में भी तैयारी की जा रही है. स्थानीय नेताओं द्वारा बैनर पोस्टर राहुल गांधी के आने वाले रूटों पर लगाए गए हैं. सिद्धो कान्हू जिला मैदान में रात्रि विश्राम के लिए तैयारी की गई है. एसपीजी की टीम ने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया. हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और आम लोग राहुल गांधी की एक झलक पाने का इंतजार कर रहे है
रामगढ़ जिले में आज (4 फरवरी) राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बोकारो से होते हुए प्रवेश करेगी. उनकी यात्रा रामगढ़ जिले के मगनपुर प्रवेश करेगी और वहां से डीवीसी चौक में एक सभा का आयोजन होना है. सभा के बाद राहुल गांधी की यात्रा खुली जीप में रामगढ़ के सिद्धो कान्हू जिला मैदान बाजार टांड़ तक पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे.
राहुल गांधी के रामगढ़ आगमन को लेकर उनकी टीम जिला मैदान में तैयारी कर रही है. चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है. जो वैन राहुल गांधी के साथ चल रही है, वो वह जिला मैदान में खड़ी रहेगी. तीन तरह के जोन बनाए गए हैं, रेड जोन, ग्रीन जोन, ऑरेंज जोन. इन तीनों जोन में करीब 200 कार्यकर्ता रहेंगे. ग्रीन जोन में सिर्फ राहुल गांधी रहेंगे. ऑरेंज जोन में जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल सरीखे कांग्रेस के बड़े नेता रहेंगे. रेड जोन में कांग्रेस के अन्य नेता और कार्यकर्ता रहेंगे.
राहुल गांधी की टीम और एसपीजी टीम द्वारा उनके पूरी रूट को चिन्हित किया गया है, कि राहुल गांधी कैसे रामगढ़ जिले में प्रवेश करने के बाद कहां-कहां क्या-क्या कार्यक्रम होगा. 5 फरवरी को राहुल गांधी सुबह 8 बजे सिद्धो कान्हू जिला मैदान से पैदल चलते हुए चट्टी बाजार गांधी चौक पहुंचेंगे, जहां गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे और उन्हें याद करते हुए आगे सुभाष चौक जाएंगे. वहां भी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बस स्टैंड, ब्लॉक चौक, टायर मोड़ होते हुए कांकेबार बाईपास होते हुए एनएच 33 से रांची की ओर प्रस्थान करेंगे.