लखनऊ : पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के नीलगिरी अपार्टमेंट में रहने वाली महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. शुक्रवार की तड़के वह अपेक्स ट्रामा सेंटर के पास सड़क पर घायल मिली. उसके सिर समेत शरीर के दूसरे हिस्सों में चोट के निशान थे. पुलिस उसे लेकर ट्रामा सेंटर पहुंची. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में भाई ने साजिश रचकर बहन की हत्या करने का आरोप लगाया है.
रायबरेली की रहने वाली गीता शर्मा (30) अपने गांव के ही गिरिजा शंकर पाल के साथ पीजीआई इलाके के नीलगिरी अपार्टमेंट में टावर नंबर 13 में रह रही थी. दोनों करीब 10 साल से लिव इन में थे. भाई लालचंद की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार गिरिजा शंकर पाल ने सुबह करीब 9:30 बजे फोन पर सूचना दी कि उसकी बहन गीता की मौत हो गई है.