रायबरेली: राज्य सरकार की योजना वन जेल, वन प्रोडक्ट के तहत जिला जेल प्रशासन ने विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से जिला सत्र न्यायालय में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया. इस प्रदर्शनी में जेल के बन्धियों द्वारा तैयार कास्तकला व माटी कला के प्रोडक्ट प्रदर्शित किए गए. कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जज अनुपम शोर्य उपस्थित रहे.
प्रदर्शनी में लकड़ी से तैयार किए गए सुप्रीम कोर्ट के मॉडल को भी प्रदर्शित किया गया जिसे सभी लोगों ने काफी सराहा. इसके अलावा मिट्टी के बर्तन व अलग अलग मॉडल भी प्रदर्शित किए गए. कार्यकारी जेल प्रभारी जेलर हिमांशु रौतेला ने बताया कि वन जेल वन प्रोडक्ट के तहत बंदियों द्वारा तैयार की गई यह प्रदर्शनी लगाई गई. प्रदर्शनी का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से हुआ था.
प्रदर्शनी में वन जेल, वन प्रोडक्ट के तहत माटी कला और कास्तकला के तहत बनाए गए मॉडल को पेश किया गया. जेल में बंद कैदी सदाशिव द्वारा कास्त कला के जरिए रहल, बुक सेल्स, क्रॉस फ्लेक्स व मंदिर बनाए गए हैं. वहीं कैदी मनोज द्वारा माटी कला के जरिए फ्लावर पॉट बनाए गए. इसके अलावा रथ, छोटी-छोटी बोतल, गमले भी तैयार किए गए.