भरतपुर : आरएसी की सातवीं बटालियन में तैनात एक जवान की सोमवार को गोली लगने से मौत हो गई. हेड कांस्टेबल दिगंबर सिंह ड्यूटी पर तैनात था, उसी दौरान यह हादसा हुआ. जवान की कनपटी पर गोली लगी थी. आरएसी जवान के शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. फिलहाल पुलिस पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है.
साफ सफाई के दौरान चली थी गोली :एएसपी पंकज यादव ने बताया कि आरएसी हेड कांस्टेबल दिगंबर सिंह सातवीं बटालियन में तैनात था. 7वीं बटालियन के राजवीर सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट के बताया कि हेड कांस्टेबल दिगंबर सिंह करीब 11 माह से एसटीएफ कोत 7वीं आरएसी बटालियन में क्वार्टर मास्टर की पोस्ट पर तैनात थे. रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम के कारण हथियारों का रखरखाव व साफ-सफाई चलती रहती है. 16 अक्टूबर 2024 से 18 अक्टूबर 2024 तक फायरिंग प्रस्तावित थी, जिसके अनुसार कोत कमांडर को भी निर्देशित किया गया था. 14 अक्टूबर को दोपहर करीब 12.30 बजे कोत में हथियारों की साफ सफाई एवं एम्युनेशन की छंटनी करते समय हेड कांस्टेबल दिगंबर सिंह को गोली लग गई, जिसकी आवाज सुनकर कांस्टेबल प्रमोद ने अन्य साथियों को बताया और दिगंबर सिंह को जिला आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.