नई दिल्ली: पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने वाली है. 9 मार्च को आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा, इस दिन हमें चैंपियंस ट्रॉफी का विनर मिल जाएगा. लेकिन उससे पहले आदज हम आपको चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा जीतने और हारने वाली टीमों के बारे में बताने वाले हैं. इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे बड़ी और छोटी जीत किस टीम के नाम दर्ज है.
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा हार और जीत
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा जीत भारत ने दर्ज की हैं. इसके साथ ही सबसे ज्यादा हार अपने नाम करने वाली टीम पाकिस्तान है. अब तक हुए 8 संस्करणों में इंडियन क्रिकेट टीम ने 29 मैच खेले हैं. इस दौरान उसने 18 जीत दर्ज की हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया सबसे ज्यादा जीत अपने नाम करने वाली टीम है. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने 23 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 12 हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बनी हुई है.
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा जीत - भारत : जीत 18, कुल मैच -29
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा हार - पाकिस्तान : हार 12, कुल मैच -23
चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे बड़ी जीत
चैंपियंस ट्रॉफी में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत न्यूजीलैंड ने नाम दर्ज है, जहां न्यूजीलैंड ने अमेरिका को 210 रनों से हराया था. इसके साथ ही विकेट के हिसाब से सबसे बड़ी जीत वेस्टइंडीज की टीम के नाम दर्ज है, वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया था.
- चैंपियंस ट्रॉफी में रनों के आधार पर सबसे बड़ी जीत - न्यूजीलैंड ने 10 सितम्बर 2004 को ओवल में अमेरिका को 210 रनों से मात दी
- चैंपियंस ट्रॉफी में विकेट के आधार पर सबसे बड़ी जीत - वेस्टइंडीज ने 11 अक्टूबर 2006 को जयपुर में बांग्लादेश को 10 विकेट रौंदा था
चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे बड़ी हार
चैंपियंस ट्रॉफी में रनों के लिहाज से सबसे छोटी जीत भारत ने नाम पर है, जहां भारत ने इंग्लैंड को 5 रनों से हराया था. इसके साथ ही विकेट के हिसाब से सबसे छोटी जीत न्यूजीलैंड के नाम दर्ज है, न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 1 विकेट से हराया था.
- चैंपियंस ट्रॉफी में रनों के आधार पर सबसे छोटी जीत - भारत ने 23 जून 2013 को बर्मिंघम में इंग्लैंड को 5 रनों से मात दी
- चैंपियंस ट्रॉफी में विकेट के आधार पर सबसे बड़ी जीत - 9 जून 2013 को न्यूजीलैंड ने कार्डिफ में श्रीलंका को 1 विकेट से रौंदा था
चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे का उच्चतम और न्यूनतम टोटल
- चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे हाईएस्ट टोटल - 347/4 रन (जो 10 सितम्बर 2004 को ओवल में न्यूजीलैंड ने अमेरिका के खिलाफ बनाया)
- चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे लोएस्ट टोटल - 65 रन ( जो 13 सितम्बर 2004 को साउथेम्प्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अमेरिका ने बनाया)