पटना : बिहार विधान मंडल के बजट सत्र का आज अंतिम दिन था. आज के दिन बिहार विधान परिषद के सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और नेता विरोधी दल राबड़ी देवी ने फोटो खिंचवाई. फोटो सेशन के दौरान बिहार विधान परिषद के सभी सदस्य मौजूद रहे. फोटो सेशन के बाद मीडिया से बात करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि ''3 मार्च को महागठबंधन की महारैली है. यह रैली नहीं रेला होगा. आप लोगों के लिए बड़ी खबर है'', वहीं उनसे जब सवाल किया गया कि भाजपा के लोग कहते हैं कि इस बार 400 से ज्यादा सीट पर भाजपा पूरे देश में जीतेगी तो उन्होंने कहा कि ''भाजपा के लोग ऐसे ही फेंकते रहते हैं वो फेंकू हैं.''
विशेष राज्य के दर्जे की मांग : राबड़ी देवी से जब सवाल किया गया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कल बिहार आ रहे हैं, उनकी भी रैली है. इसपर राबड़ी देवी ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि ''हम चाहेंगे कि मोदी जी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दें. बिहार गरीब राज्य है. राबड़ी देवी ने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेई प्रधानमंत्री थे तो जोगबनी और गया के सभा में उनसे बिहार को विशेष राज्य देने की मांग किया था, जो आज तक नहीं मिला है. पीएम मोदी को चाहिए को वो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे दें. जिससे बिहारियों का भला होगा.''
आखिरी दिन फोटो सेशन का कार्यक्रम : बता दें कि बिहार का बजट सत्र काफी अहम था. बजट की शुरुआत विश्वास मत से हुई. सदन की कार्यवाही काफी गहमा-गहमी भरा रहा था. आखिरी दिन होने की वजह से सभी दलों ने एक साथ फोटो सेशन कराया. इसी दौरान राबड़ी देवी ने बीजेपी पर हमला किया. बता दें कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं. उनके आने से पहले ही राबड़ी देवी ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर दी है.