बाड़मेर. उदयपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज के अस्पताल की तर्ज पर अब बाड़मेर में भी मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सभी पब्लिक टॉयलेट के बाहर क्यूआर कोड लगाए गए हैं.
दरअसल जिला अस्पताल में टॉयलेट की सफाई व्यवस्था को लेकर आए दिन शिकायतें अस्पताल प्रशासन को मिल रही थी. अस्पताल के पब्लिक टॉयलेट में साफ-सफाई और पानी आदि की समस्याओं के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. अब इस समस्या के समाधान को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने नवाचार करते हुए अस्पताल परिसर के सभी पब्लिक टॉयलेट के बाहर कर क्यूआर कोड लगाए हैं. जिनको स्कैन करके टायलेट से जुड़ी सफाई, पानी या अन्य किसी तरह की समस्या की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई जा सकेगी. उस शिकायत का तुरंत समाधान भी किया जाएगा.