बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यहां छिपकर बैठा था विशालकाय अजगर, हाथों से पकड़ लिया, फिर जो हुआ.. रोंगटे खड़े कर देगा ये Video - Python In Bagaha - PYTHON IN BAGAHA

Python Found In Bagaha: सांप का नाम सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. सांपों में सबसे विशाल अजगर सामने आ जाए तो पता नहीं क्या होगा? यह इतना खतरनाक होता है कि एक बार में बड़े से बड़े जीव को निगल जाता है. ऐसा ही सांप बिहार के बगहा में देखने को मिला. देखें वीडियो.

बगहा में अजगर
बगहा में अजगर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 10, 2024, 1:56 PM IST

Updated : Jul 10, 2024, 5:59 PM IST

बगहा में विशालकाय अजगर मिला (ETV Bharat)

बगहाःबिहार के बगहा में अजगर मिलने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. दरअसल, यह एक ऐसा क्षेत्र हैं जहां हर दिन कोई ना कोई जगली जीव देखने को मिल जाते हैं. यहां के लोगों के लिए भालू, लिजार्ड, सांप और तेंदुआ देखना एक तरह से आम बात हो गयी है लेकिन डर तो सबको लगता है, क्योंकि जंगली जानवार खतरनाक होते तो ही हैं.

बाढ़ के कारण गांव की ओर आ रहे जानवरः दरअसल, बगहा में बाढ़ के कारण जंगली जीव-जंतु गांव की ओर रूख कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक विशालकाय अजगर देखने को मिला. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है लेकिन यह घटना चर्चा का विषय बन गया है. इलाके के लोग डरे-सहमे नजर आ रहे हैं.

ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

अजगर को रेस्क्यू किया गयाः घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पेट्रोल पंप के पास की है. बुधवार की सुबह विशालकाय अजगर निकलने से अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर नगर थाना की पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और फिर अजगर का रेस्क्यू कर उसे वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

गांव में घुसा लिजार्डः इधर, इंडो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर के लव कुश घाट कॉलोनी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब एक लिजार्ड गांव में घुस गया. हालांकि फौरन वन विभाग को सूचना दी गयी. इसके बाद लिजार्ड को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया. इस दौरान देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही.

ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

आम की सुगंध पर पहुंच जाता है भालूः दूसरी ओर वाल्मीकीनगर के ई टाइप मुहल्ले में दो भालू चहलकदमी करते पहुंच गए. लोगों ने बताया कि आम के मौसम भालुओं का झुंड गांव की ओर चला आता है. लोग आम या उसका छिलका और गुठली घरों के बाहर फेंक देते हैं. इसके सुगंध से आकर्षित होकर भालुओं का झुंड लोगों के घरों के आसपास पहुंच जाता है. बता दें कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में कई तरह के जानवर रहते हैं, जो कभी कभी रिहायशी इलाके में पहुंच जाते हैं.

यह भी पढ़ेंःगंगा की धारा में दिखा दुनिया का सबसे जहरीला सांप, काट ले तो कुछ सेकेंड में किडनी फेल और.. - Snake Russell Viper

Last Updated : Jul 10, 2024, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details