छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में पीडब्ल्यूडी अफसर की घर में घुसकर पिटाई, ठेकेदार रिकवरी से था नाराज - पीडब्ल्यूडी सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर

PWD Officer Beaten By Contractor कांकेर में ठेकेदार की दबंगई सामने आई है.ठेकेदार ने रिकवरी से नाराज होकर अधिकारी के घर में घुसकर मारपीट की.मारपीट की शिकायत के बाद

PWD officer beaten by Contractor
पीडब्ल्यूडी अफसर की घर में घुसकर पिटाई

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 24, 2024, 4:56 PM IST

कांकेर में पीडब्ल्यूडी अफसर की घर में घुसकर पिटाई

कांकेर :कांकेर में पीडब्ल्यूडी सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर के साथ ठेकेदार ने मारपीट की है. ठेकेदार ने इंजीनियर के घर पर घुसकर मारपीट की है.बताया जा रहा है कि ठेकेदार टेंडर के बाद की गई रिकवरी से नाराज था. नाराजगी को लेकर ठेकेदार इंजीनियर के घर पहुंचा.इसके बाद पीड़ित को बेडरूम से निकालकर ड्राइंग रूम में लाकर पीटने लगा. पिटाई के बाद पीडब्ल्यू इंजीनियर ने मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज कराई. जिस पीडब्लूडी सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर की पिटाई की गई है,उनके जिम्मे कांकेर रेंज के तीन जिले हैं.ठेकेदार की इस दबंगई से पीडब्ल्यूडी के अफसर डरे सहमे हैं.


घर घुसकर ठेकेदार की दबंगई :अधीक्षण अभियंता ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.पीड़ित की माने तो जिस वक्त घटना हुई वो शिवनगर के मकान में था.उस समय ऑफिस स्टाफ जयप्रकाश विश्वकर्मा भी थे. उसी समय ठेकेदार शैलेश शर्मा निवास में पहुंचा.इसके बाद टेंडर रिकवरी की बात कहते हुए बेडरूम से निकालकर ड्राइंग रूम में लाया.इसके बाद भरपाई कहां से करुंगा कहकर मारपीट की.मारपीट की वजह से चेहरे और शरीर में चोट आई है.

" ठेकेदार शैलेन्द्र शर्मा के खिलाफ पीडब्ल्यूडी अधिकारी पवन कुमार अग्रवाल ने मारपीट का मामला दर्ज कराया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है. टेंडर को लेकर दोनों के बीच विवाद था, जिसे लेकर मारपीट हुई है.''- शरद दुबे,टीआई

किसलिए हुई मारपीट? :आपको बता दें कि ठेकेदार को केशकाल से बांसकोट अमरावती रोड का काम मिला है.नौ किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 1 करोड़ 84 लाख का टेंडर हुआ है.इसी टेंडर में सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर ने रिकवरी निकाली है.जिसे लेकर ठेकेदार और इंजीनियर के बीच विवाद हुआ.

किसानों के लिए खुशखबरी, डेट हो गई तय, इस दिन अकाउंट में आ रही पीएम किसान योजना की राशि
कांकेर में पानी की कमी के कारण किसानों का फसल हो रहा बर्बाद, जमीन पर पड़ी दरारें
अंबिकापुर के इस पंचायत की हर दूसरी महिला किसान है लखपति, खेती से कर रही बंपर कमाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details