कांकेर :कांकेर में पीडब्ल्यूडी सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर के साथ ठेकेदार ने मारपीट की है. ठेकेदार ने इंजीनियर के घर पर घुसकर मारपीट की है.बताया जा रहा है कि ठेकेदार टेंडर के बाद की गई रिकवरी से नाराज था. नाराजगी को लेकर ठेकेदार इंजीनियर के घर पहुंचा.इसके बाद पीड़ित को बेडरूम से निकालकर ड्राइंग रूम में लाकर पीटने लगा. पिटाई के बाद पीडब्ल्यू इंजीनियर ने मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज कराई. जिस पीडब्लूडी सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर की पिटाई की गई है,उनके जिम्मे कांकेर रेंज के तीन जिले हैं.ठेकेदार की इस दबंगई से पीडब्ल्यूडी के अफसर डरे सहमे हैं.
घर घुसकर ठेकेदार की दबंगई :अधीक्षण अभियंता ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.पीड़ित की माने तो जिस वक्त घटना हुई वो शिवनगर के मकान में था.उस समय ऑफिस स्टाफ जयप्रकाश विश्वकर्मा भी थे. उसी समय ठेकेदार शैलेश शर्मा निवास में पहुंचा.इसके बाद टेंडर रिकवरी की बात कहते हुए बेडरूम से निकालकर ड्राइंग रूम में लाया.इसके बाद भरपाई कहां से करुंगा कहकर मारपीट की.मारपीट की वजह से चेहरे और शरीर में चोट आई है.