मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना के पुष्कल ने अमिताभ बच्चन के शो में लाखों रुपये जीते, महानायक को भेंट किया गजक - AMITABH BACHCHAN SHOW

मुरैना जिले के रहने वाले फार्मासिस्ट पुष्कल गुप्ता ने 25 लाख रुपये के सवाल पर अमिताभ बच्चन के क्विज शो से क्विट कर लिया. गेम में उन्होंने 12 लाख 50 हजार रुपये जीते. शुक्रवार को एपिसोड का प्रसारण हुआ.

AMITABH BACHCHAN SHOW
पुष्कल गुप्ता 15 साल का सपना हुआ पूरा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 12, 2025, 9:43 AM IST

Updated : Jan 12, 2025, 10:02 AM IST

मुरैना: शहर के फाटक बाहर क्षेत्र के रहने वाले पुष्कल गुप्ता (38) ने अमिताभ बच्चन के टेलीविजन शो में 12 लाख 50 हजार रुपये जीते हैं. पुष्कल से 25 लाख रुपये का सवाल पूछा गया था लेकिन जवाब नहीं पता होने के कारण उन्होंने गेम से क्विट करने का फैसला किया. पुष्कल मुरैना जिले से अमिताभ बच्चन के इस क्विज शो में पहुंचने वाले दूसरे व्यक्ति हैं. शो का फाइनल एपिसोड शुक्रवार की रात 9 बजे टीवी पर प्रसारित हुआ. जिसके बाद से उन्हें बधाईयां मिल रही हैं. पुष्कल ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को मुरैना की मशहूर मिठाई भी भेंट की.

शो में जाने के लिए 10 साल से अधिक समय से कर रहे थे प्रयास

पुष्कल गुप्ता पेशे से फार्मासिस्ट हैं और शासकीय प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत हैं. वह अमिताभ बच्चन के टीवी शो में जाने के लिए पिछले 10-15 सालों से प्रयास कर रहे थे. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और मशहूर टीवी शो में उनका सिलेक्शन हो गया. शुक्रवार रात को उनके कार्यक्रम का फाइनल एपिसोड टीवी पर प्रसारित किया गया. पुष्कल इस खेल में अमिताभ बच्चन के सामने अच्छा प्रदर्शन किया और 25 लाख रुपये तक के सवाल तक पहुंच गए. हालांकि सवाल का सही जवाब मालूम नहीं होने की वजह से उन्होंने गेम से बाहर होने का फैसला किया.

मुरैना के पुष्कल गुप्ता (MORENA BOY PUSHKAL GUPTA)

शो में अमिताभ बच्चन से मिलनाज्यादामहत्व रखता है

ETV से बातचीत के दौरान पुष्कल गुप्ता ने कहा, " मैंने खेल के दौरान अमिताभ बच्चन को मुरैना की मशहूर गजक भेंट की है. शहर की पहचान स्वादिष्ट गजक मिठाई ही है." शो में कंपनियन के रूप में उनके मामा इंजीनियर राजेश बांदिल और मामी नीता बांदिल मौजूद थे. उन्होंने कहा "शो में रुपये जीतना उतना महत्व नहीं रखता है, जितना के अमिताभ बच्चन से मिलना."

Last Updated : Jan 12, 2025, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details