पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में तनिष्क शोरूम लूटकांड मामले में पुलिस ने 4 आरोपी और एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रशांत गौरव, सोनू झा, बिट्टू कुमार पासवान और अंकुश कुमार के रूप में हुई है. सहयोगी शम्मी आनंद है. पुलिस के मुताबिक इसी ने घटना के बाद आरोपियों को आर्थिक रूप से मदद की थी. पुलिस के मुताबिक जेल में बंद सुबोध सिंह एवं बिट्टू सिंह ने लूट की साजिश रची थी.
3 करोड़ 70 लाख की हुई थी लूटः इस कार्रवाई की जानकारी एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को अपराधियों द्वारा 3 करोड़ 70 लाख रुपए की लूट हुई थी. शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में सभी अपराधियों का चेहरा आ गया था. इसी के आधार पर चारों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि इससे पहले पुलिस ने 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था जो सहयोगी और लाइनर की भूमिका में थे. घटना के बाद ये लोग इन चारों को शरण देने का काम किया था.
एक आरोपी पटना में भर्तीः पकड़े गए सभी अपराधियों की उम्र 19 वर्ष से 25 वर्ष है. सभी अलग-अलग जिले के रहने वाले हैं. सोनू झा पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि इस लूट कांड का मुख्य आरोपी प्रशांत गौरव है जो सड़क हादसे में घायल हो गया था. उसका इलाज पटना के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है.