बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पप्पू यादव को लेकर धर्म संकट में कांग्रेस, जानें क्यों खास होगी राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन की चुनावी सभा - Rahul Gandhi In Bihar

Rahul Gandhi In Bihar: इंडी गठबंधन के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी 20 अप्रैल को भागलपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे भी किशनगंज में होने वाली रैली में शामिल होंगे. इस बीच सवाल ये उठ रहा कि क्या दोनों की नेताओं की इस रैली का असर पप्पू यादव के कैंपेन पर पड़ेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 18, 2024, 8:35 PM IST

पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार के बैटलफील्ड में उतरने को तैयार हैं. राहुल गांधी कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे, तो मल्लिकार्जुन खड़गे भी किशनगंज में चुनावी सभा करेंगे. इस बीच सबकी निगाहें सीमांचल की हॉट सीट पूर्णिया पर टिकी है.

20 अप्रैल को भागलपुर पहुंचेंगे राहुल: बिहार में कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस का कोई बड़ा नेता मैदान में नहीं उतर सका है. लेकिन अब दूसरे चरण के चुनाव में इंडिया गठबंधन के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी बिहार दौरे पर आ रहे हैं. राहुल गांधी 20 अप्रैल को भागलपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. भागलपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने अजीत शर्मा को उम्मीदवार बनाया है और अजीत शर्मा का मुकाबला वर्तमान सांसद अजय मंडल से होगा.

किशनगंज में चुनावी हुंकार भरेंगे मल्लिकार्जुन: अजीत शर्मा के लिए राहुल गांधी वोट मांगेंगे तो मल्लिकार्जुन खड़गे 20 अप्रैल को किशनगंज में चुनावी सभा करेंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे किशनगंज में मोहम्मद जावेद के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. बता दें कि सिर्फ किशनगंज सीट ही पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जीत पाई थी.

गले का हड्डी बनी पूर्णिया सीट:पूर्णिया लोकसभा सीट महागठबंधन के लिए गले का हड्डी बन गई है. कांग्रेस में विलय कर चुके जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव बागी हो गए है और चुनाव लड़ रहे है. पप्पू यादव और संतोष कुशवाहा के बीच आमने-सामने की लड़ाई है. बीमा भारती को राष्ट्रीय जनता दल ने मैदान में उतारा है. बीमा भारती लड़ाई को त्रिकोणात्मक बनाने की कोशिश कर रही है. 2024 के चुनाव में जदयू की ओर से सांसद संतोष कुशवाहा को मैदान में उतर गया है. संतोष कुशवाहा पिछले लोकसभा चुनाव में 263000 वोटो से जीते थे.

पूर्णिया में 4 विधानसभा सीट पर NDA: पूर्णिया में 6 विधानसभा सीट है. पूर्णिया और कोढ़ा विधानसभा पर भाजपा का कब्जा है तो रुपौली और धमदाहा विधानसभा जदयू के खाते में है. कस्बा और बनबनकी सीट पर कांग्रेस के विधायक हैं. इस तरह से 6 में से चार विधानसभा सीट पर एनडीए का कब्जा है तो दो महागठबंधन के पास है.

पूर्णिया से तीन बार सांसद रह चुके पप्पू:पूर्णिया लोकसभा सीट को पप्पू यादव की मौजूदगी ने दिलचस्प बना दिया है. दो बार लगातार सांसद रह चुके संतोष कुशवाहा को पप्पू यादव से कड़ी चुनौती मिल रही है. पूर्णिया सेट को समझने के लिए वहां का जातिगत समीकरण भी समझना जरूरी है. पप्पू यादव पूर्णिया सीट पर तीन बार सांसद रह चुके हैं. पप्पू यादव ने जीत का दावा किया है. पप्पू यादव ने कहा है कि पूर्णिया की जनता का समर्थन हमारे साथ है और लोकसभा चुनाव में हमारी जीत होगी.

मुस्लिम डोमिनेंट एरिए है पूर्णिया: पूर्णिया लोकसभा सीट मुस्लिम डोमिनेंट माना जाता है. तकरीबन 4 लाख के आसपास मुस्लिम आबादी है. दूसरे स्थान पर दलित और आदिवासी हैं, जिनकी तादाद 5 लाख 50 हज़ार के आसपास है. यादव डेढ़ लाख और अति पिछड़ा डेढ़ लाख के आसपास हैं. तो वहीं, ब्राह्मण और राजपूत 125000 के आसपास हैं.

पूर्णिया में सभा नहीं करेंगे राहुल:राष्ट्रीय जनता दल की ओर से कांग्रेस पार्टी पर इस बात के लिए दबाव था कि राहुल गांधी पूर्णिया में चुनावी सभा करें और राजद उम्मीदवार बीमा भारती के लिए वोट मांगे. लेकिन राहुल गांधी ने मना कर दिया. कांग्रेस की ओर से कहा गया कि राहुल गांधी की एक सभा पिछले दिनों पूर्णिया में हो चुकी है इसलिए दोबारा वहां सभा होने का कोई मतलब नहीं है.

कांगेस ने पप्पू पर नहीं की कोई कार्रवाई: राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में बिहार पहुंच रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल की ओर से यह दबाव है कि दोनों नेता पप्पू यादव को लेकर बयान बाजी कर रहे है. पप्पू यादव के खिलाफ अब तक कांग्रेस की ओर से किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गई है. बिहार प्रदेश कांग्रेस का कोई नेता पूर्णिया नहीं जाना चाह रहा है और बीमा भारती के पक्ष में नेता प्रचार करने से भी बच रहे हैं.

"पहले चरण के चारों सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी. यहां महागठबंधन प्रत्याशी मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी महागठबंधन उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे. पूर्णिया सीट पर भी राहुल गांधी या मल्लिकार्जुन खड़गे प्रचार कर सकते हैं. अभी वक्त बाकी है." - एजाज अहमद, राजद

"पूर्णिया लोकसभा सीट दिलचस्प मोड़ पर है. सभी की लड़ाई पप्पू यादव के साथ है. पप्पू यादव नेता से ज्यादा समाजसेवी है और इसका फायदा उन्हें होता दिख रहा है. पप्पू यादव को कांग्रेस पार्टी का भी मौन समर्थन हासिल है." - रवि उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार

"पप्पू यादव को लेकर कांग्रेस उत्साहित है और पार्टी को यह लग रहा है कि पूर्णिया सीट पप्पू यादव के सहारे जीत सकते हैं. पप्पू के कारण कांग्रेस का आंकड़ा भी बिहार में बढ़ सकता है. लेकिन इसकी संभावना बेहद कम है कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे पप्पू यादव के खिलाफ प्रचार करेंगे या फिर कोई बयान बाजी करेंगे." - कौशलेंद्र प्रियदर्शी, वरिष्ठ पत्रकार

इसे भी पढ़े- 'केंद्र में मोदी लेकिन पूर्णिया में पप्पू यादव चाहिए', पीएम की रैली में शामिल होने पहुंचे लोगों की जानें प्रतिक्रिया - Public Opinion In PM Modi Rally

ABOUT THE AUTHOR

...view details