पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार के बैटलफील्ड में उतरने को तैयार हैं. राहुल गांधी कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे, तो मल्लिकार्जुन खड़गे भी किशनगंज में चुनावी सभा करेंगे. इस बीच सबकी निगाहें सीमांचल की हॉट सीट पूर्णिया पर टिकी है.
20 अप्रैल को भागलपुर पहुंचेंगे राहुल: बिहार में कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस का कोई बड़ा नेता मैदान में नहीं उतर सका है. लेकिन अब दूसरे चरण के चुनाव में इंडिया गठबंधन के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी बिहार दौरे पर आ रहे हैं. राहुल गांधी 20 अप्रैल को भागलपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. भागलपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने अजीत शर्मा को उम्मीदवार बनाया है और अजीत शर्मा का मुकाबला वर्तमान सांसद अजय मंडल से होगा.
किशनगंज में चुनावी हुंकार भरेंगे मल्लिकार्जुन: अजीत शर्मा के लिए राहुल गांधी वोट मांगेंगे तो मल्लिकार्जुन खड़गे 20 अप्रैल को किशनगंज में चुनावी सभा करेंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे किशनगंज में मोहम्मद जावेद के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. बता दें कि सिर्फ किशनगंज सीट ही पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जीत पाई थी.
गले का हड्डी बनी पूर्णिया सीट:पूर्णिया लोकसभा सीट महागठबंधन के लिए गले का हड्डी बन गई है. कांग्रेस में विलय कर चुके जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव बागी हो गए है और चुनाव लड़ रहे है. पप्पू यादव और संतोष कुशवाहा के बीच आमने-सामने की लड़ाई है. बीमा भारती को राष्ट्रीय जनता दल ने मैदान में उतारा है. बीमा भारती लड़ाई को त्रिकोणात्मक बनाने की कोशिश कर रही है. 2024 के चुनाव में जदयू की ओर से सांसद संतोष कुशवाहा को मैदान में उतर गया है. संतोष कुशवाहा पिछले लोकसभा चुनाव में 263000 वोटो से जीते थे.
पूर्णिया में 4 विधानसभा सीट पर NDA: पूर्णिया में 6 विधानसभा सीट है. पूर्णिया और कोढ़ा विधानसभा पर भाजपा का कब्जा है तो रुपौली और धमदाहा विधानसभा जदयू के खाते में है. कस्बा और बनबनकी सीट पर कांग्रेस के विधायक हैं. इस तरह से 6 में से चार विधानसभा सीट पर एनडीए का कब्जा है तो दो महागठबंधन के पास है.
पूर्णिया से तीन बार सांसद रह चुके पप्पू:पूर्णिया लोकसभा सीट को पप्पू यादव की मौजूदगी ने दिलचस्प बना दिया है. दो बार लगातार सांसद रह चुके संतोष कुशवाहा को पप्पू यादव से कड़ी चुनौती मिल रही है. पूर्णिया सेट को समझने के लिए वहां का जातिगत समीकरण भी समझना जरूरी है. पप्पू यादव पूर्णिया सीट पर तीन बार सांसद रह चुके हैं. पप्पू यादव ने जीत का दावा किया है. पप्पू यादव ने कहा है कि पूर्णिया की जनता का समर्थन हमारे साथ है और लोकसभा चुनाव में हमारी जीत होगी.