पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में पिछले दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में दिख रहा था कि बाइक सवार दो युवक एक नाबालिग लड़की को अपने साथ ले जा रहा है. युवती की मां ने थाने में किडनैपिंग का केस दर्ज करायी थी. अपने बेटे के ससुराल के दो युवक को नामजद किया था. पुलिस इस मामले में छानबीन की तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ.
सहरसा में मिली लड़की: दरअसल, यह घटना 7 फरवरी की बतायी जा रही है. पूर्णिया के बड़हरा थाना क्षेत्र से मामला सामने आया था. जिस जगह से युवक लड़की को ले गए थे वहां के सीसीटीवी में सबकुछ कैद हो गया था. पुलिस ने उस सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसके आधार पर कई जगह छापेमारी की गयी. पुलिस ने टीम ने आखिर में लड़की को सहरसा के सौर बाजार थाना क्षेत्र से बरामद कर ली.
अधूरा वीडियो हो रहा था वायरल: इस मामले में पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था वह आधा-अधूरा था. वीडियो के कुछ भाग ही सोशल मीडिया पर चल रहा था. पूरा वीडियो देखने के बाद मामला थोड़ा स्पष्ट हुआ. जब लड़की की बरामदगी हुई तो मामला पूरा साफ हो गया. हालांकि इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.
लड़की ने खुद खोला राज: सवाल है कि अगर अपहरण हुआ और लड़की सहरसा से बरामद हुई तो अपहरण करने वाला कहां गया? एसपी ने बताया कि इस मामले का खुलासा लड़की से जब पूछताछ की गयी तब हुआ. उसने जो बताया उससे पुलिस भी हैरान है. इधर, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.