चंडीगढ़: पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के बाद हाई कोर्ट के जस्टिस एनएस शेखावत की सुरक्षा में तैनात पंजाब के पुलिस कर्मचारी हटा दिए गए हैं. जस्टिस की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब चंडीगढ़ और हरियाणा पुलिस संभालेगी. दरअसल हाई कोर्ट ने सितंबर महीने में अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में जस्टिस एनएस शेखावत की सुरक्षा चूक में स्वत: संज्ञान लेने के बाद ये आदेश दिए हैं.
जांच संबंधी हलफनामा देगी पंजाब पुलिस: इस मामले में अब हाई कोर्ट आज अगली सुनवाई करेगा. सुनवाई के दौरान पंजाब पुलिस मामले में जांच संबंधी हलफनामा पेश करेगी. इसके अनुसार दर्ज केस में की गई कार्रवाई बारे जानकारी दी जाएगी. जस्टिस की सुरक्षा में हुई चूक मामले को हाई कोर्ट पहले ही गंभीर मान चुका है.
ऐसे हुई घटना: 22 सितंबर 2024 को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस एनएस शेखावत गोल्डन टेंपल में दर्शन को पहुंचे थे. इस दौरान जस्टिस की सुरक्षा में तैनात कर्मचारी वहां पर मौजूद थे. साथ ही एएसआई अश्विनी भी जस्टिस के एस्कॉर्ट वाहन के साथ मौजूद थे, जिनसे एक व्यक्ति ने पिस्तौल छीन ली. किसी के कुछ समझ पाने से पहले पल भर में ही व्यक्ति ने खुद को गोली मार ली. तभी जस्टिस की सुरक्षा में पहुंचे अन्य लोगों ने जस्टिस को सुरक्षा घेरे में लेते हुए सुरक्षित किया. मामले के सार्वजनिक होने पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया
3 एफआईआर दर्ज: इस मामले में पंजाब पुलिस द्वारा 3 एफआईआर दर्ज की गई हैं. इनमें एक एफआईआर गोल्डन टैंपल संबंधी घटना की, दूसरा व्यक्ति के खुदकुशी मामले की और तीसरी एफआईआर जस्टिस की गाड़ी रोकने संबंधित है. ये तीनों एफआईआर रिपोर्ट पंजाब पुलिस को अदालत में सौंपनी होगी. वहीं इससे पहले डीजीपी भी मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होकर अपना पक्ष रख चुके हैं.
ये भी पढ़ें- हाई कोर्ट ने सैनिक की मौत के 24 साल बाद पत्नी को वित्तीय सहायता देने का दिया आदेश, राज्य सरकार ने वर्ष 2000 में किया था इंकार - Punjab Haryana High Court