नई दिल्ली:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तिहाड़ जेल प्रशासन को पत्र लिखकर अपने दिल्ली समकक्ष और AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से मिलने की अनुमति मांगी है. पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा भेजा गया था. केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. केजरीवाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं.
दरअसल, कुछ दिन पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा था. जहां जालंधर से AAP के सांसद रिंकू कुमार ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. साथ ही पंजाब के एक आप विधायक शीतल अंगुराल ने भी बीजेपी ज्वाइन कर ली थी, इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के नेता भाजपा पर पार्टी के विधायकों की खरीद फरोख्त करने का आरोप लगाते आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इन्हीं सब मुद्दों पर भगवंत मान अरविंद केजरीवाल से जेल में जाकर चर्चा कर सकते हैं.