पटना:पुलवामा आतंकी हमले की आज पांचवी बरसी है. पुलवामा हमले में शहीद जवानों को देशभर में याद किया जा रहा है. राजधानी पटना के मसौढ़ी में भी अनुमंडल प्रशासन के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान मसौढ़ी के लाल शहीद संजय सिन्हा को नमन कर श्रद्धांजलि दी गई.
शहीद संजय सिन्हा को लोगों ने किया याद: अनुमंडल प्रशासन के द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में एसडीएम प्रीति कुमारी, इंस्पेक्टर विजय यादवेंदु के साथ कई विभागों के पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए. बता दें कि पुलवामा हमले को काला दिवस के रूप में मनाते हुए प्रशासनिक और सामाजिक स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
पुलवासा कांड में बिहार के दो जवान शहीद: 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में सुरक्षा बलों को ले जा रही एक पास IED लगी गाड़ी से टक्कर मारी गई थी. आतंकियों की इस कायराना करतूत में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे, जिसमें बिहार के भागलपुर के जवान रतन कुमार ठाकुर और मसौढ़ी के जवान शहीद संजय सिन्हा शामिल थे.
लोगों ने की शहीद की प्रतिमा लगाने की मांग: पुलवामा हमले के पांचवी बरसी के मौके पर स्थानीय लोगों ने सरकार से मसौढ़ी के मुख्य सड़क का नाम शहीद संजय सिन्हा के नाम पर रखने के साथ चौक चौराहे पर प्रतिमा तोरण द्वार बनवाने की मांग की. साथ ही उनके नाम पर राजकीय समारोह के रूप में श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने की मांग भी की.बाढ़: पुलवामा बरसी पर श्रीराम दल ने निकाला कैंडल मार्च, शहीदों को किया याद
मसौढ़ी SDM प्रीति कुमारी ने क्या कहा?: कार्यक्रम में मौजूद मसौढ़ी एसडीएम प्रीति कुमारी ने कहा, 'हमारे देश के शहीद वीर सपूतों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. शहीद संजय सिन्हा की पत्नी से मिलकर उन्हें यथासंभव मदद करने का भरोसा जताया है. आज सभी जवानों को हम नमन करते हैं, जिन्होंने देश के लिए अपनी कुर्बानी दी. हम सभी उनके ऋणी रहेंगे.'
"मसौढ़ी में किसी मुख्य सड़क का नामकरण शहीद संजय सिन्हा के नाम पर होना चाहिए. तोरण द्वार बनना चाहिए ताकि पीढ़ी दर पीढ़ी उन्हें याद रखे कि उन्होंने देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी थी."-कुमारी खुशबू रानी, स्थानीय
पढ़ें:बाढ़: पुलवामा बरसी पर श्रीराम दल ने निकाला कैंडल मार्च, शहीदों को किया याद