झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राम के रंग में रंगा हजारीबाग, बड़ा अखाड़ा में हवन का आयोजन, कार सेवकों को किया गया सम्मानित

Puja And Havan in Hazaribag. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे हजारीबाग का माहौल भक्तिमय हो गया है. जगह-जगह हवन और हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया. साथ ही शोभा यात्रा भी निकाली गई. इस आयोजन में हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा भी शामिल हुए.

http://10.10.50.75//jharkhand/22-January-2024/jh-haz-01-jayant-puja-pkg-jh10035_22012024151317_2201f_1705916597_618.jpg
Puja And Havan In Hazaribag

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 22, 2024, 4:55 PM IST

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हजारीबाग में आयोजित अनुष्ठान में शामिल सांसद जयंत सिन्हा.

हजारीबाग: अयोध्या में पांच सौ साल के लंबी प्रतिक्षा के बाद 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हजारीबाग का माहौल राममय हो गया है. जिले के हर गली-मोहल्ले की रंग-बिरंगी लाइट से सजावट की गई. वहीं पूरा जिला भगवा ध्वज से पट गया है. 500 से अधिक मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. इस अवसर पर हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने भी विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की. साथ ही बड़ा अखाड़ा में सांसद ने स्थानीय लोगों के साथ हवन किया.

बड़ा अखाड़ा में हनुमान चालीसा का किया गया पाठः बड़ा खड़ा परिसर में ही अयोध्या से लाइव राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखने के लिए एलईडी लगाई गई थी. वहीं बड़ा अखाड़ा परिसर में अखंड हनुमान चालीसा का भी पाठ चल रहा है. जिसमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हुए. वहीं अखाड़ा में भंडारा का भी इंतजाम किया गया है.

कार सेवकों को भी किया गया सम्मानितःहजारीबाग बड़म बाजार के हनुमान मंदिर में कार सेवकों को सम्मानित किया गया. बाबरी मस्जिद विध्वंस में हजारीबाग से कई कार सेवक अयोध्या गए थे. उन लोगों की तलाश की गई और अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर जयंत सिन्हा ने सम्मानित किया. भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हजारीबाग के शहर और ग्रामीण इलाकों में कई अनुष्ठान किए जा रहे हैं. ऐसे में गांव-कस्बा और शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है.

सांसद ने लोगों से सौहार्द के साथ खुशियां मनाने की अपील कीः इस दौरान हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने लोगों से सौहार्द के साथ खुशियां मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह है. यह आयोजन आपसी एकता का भी प्रतीक बन गया है .जहां समाज का हर एक तबका खुशी मना रहा है. विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद मांग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details