पलामू: झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल अपने गढ़ पलामू में पूरी तरह से कब्जा चाहता है. राष्ट्रीय जनता दल इसके लिए जिले भर में डेढ़ लाख सदस्य बनाएगा और निगम चुनाव को टारगेट करेगा. शनिवार को जिले में राष्ट्रीय जनता दल के सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई. पलामू में सदस्यता अभियान सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इसी समारोह में पलामू में राष्ट्रीय जनता दल ने डेढ़ लाख सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है.
फिलहाल पलामू के हुसैनाबाद और विश्रामपुर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल का कब्जा है. 2009 के बाद पहली बार राष्ट्रीय जनता दल के दो विधायक पलामू से चुने गए हैं. इस समारोह में पार्टी के विश्रामपुर से विधायक नरेश प्रसाद सिंह और पार्टी के जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार पासवान ने भाग लिया था. विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने बताया की सदस्यता अभियान तेजी के साथ चलाया जा रहा है और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी में जोड़ा जा रहा है.
राष्ट्रीय जनता दल के पलामू जिला अध्यक्ष धनंजय पासवान ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल अपना गढ़ पलामू पर कब्जा चाहता है. पार्टी पूरे जिले में डेढ़ लाख सदस्यों को जोड़ेगी. आगामी नगर निगम चुनाव को ध्यान में रखते हुए सदस्यता अभियान शुरू किया गया है. ताकि राष्ट्रीय जनता दल के ही नेता चुनाव जीत सकें. पूरे पलामू में राष्ट्रीय जनता दल का जो पहले कब्जा हुआ करता था, वही कब्जा पार्टी फिर से वापस लेगी.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ भगदड़ के लिए राजद ने केंद्र और योगी सरकार का बताया जिम्मेदार, मृतकों के परिवार को आर्थिक मदद की घोषणा
झारखंड राजद ने घोषित किए जिलावार सदस्यता अभियान प्रभारियों के नाम, कैलाश यादव को बोकारो का प्रभार
झारखंड प्रदेश महिला राजद की अध्यक्ष बनीं रश्मि प्रकाश, राजद कोटे से इस पूर्व मंत्री की हैं बहू