पटना: बिहार की महागठबंधन सरकार रहेगी या भंग हो जाएगी इस पर भी अभी संशय बना हुआ है. बिहार के राज्यपाल की तरफ से हाई टी पार्टी का आयोजन किया गया था. हालांकि इसमें बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी समेत दर्जनों नेता शामिल तो हुए लेकिन तेजस्वी यादव ने दूरी बना ली. ये खबर जैसे ही मीडिया में चली लोगों को इसमें शुभ समाचार नजर आने लगा. कुछ लोगों ने नीतीश को एनडीए में जाने की सलाह भी दे दी.
बिहार में बदलाव के संकेत: पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मुझे न्यूज़ चैनल के माध्यम से पिछले कई घंटे से यह जानकारी मिल रही है कि बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव होने वाला है. कयासों के बीच हम यहां पर पहुंचे हैं यहां अपनी आंखों से सरगर्मी को देखना चाहते हैं. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि यह शुभ संकेत है और यह बड़ा बदलाव होने से बिहार का भला होगा. उन्होंने उम्मीद जताई है नीतीश कुमार एनडीए में शामिल होंगे.
'ये शुभ संकेत हैं': रोहतास के रहने वाले नेता अनंत कुमार गुप्ता ने कहा कि शीतलहरी में बिहार की सरकार में गर्मी आ गई है. बिहार के मुख्यमंत्री बिहार के हित में छक्का लगाने के लिए तैयार हैं. इसमें कोई दो मत नहीं है. उन्होंने कहा कि हम एनडीए के कार्यकर्ता हैं और एक कार्यकर्ता के नाते हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए का हिस्सा बनें.
'28 को शपथ लेंगे नीतीश' : पटना राजा बाजार के रहने वाले चतुर्भुज प्रसाद गुप्ता ने कहा कि जैसे ही टेलीविजन के माध्यम से यह पता चला कि बिहार सरकार में बदलाव होने जा रहा है. जिससे बिहार की जनता में खुशी की लहर है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि नीतीश कुमार जी कल इस्तीफा देंगे और 28 तारीख को शपथ ग्रहण करेंगे. उन्होंने कहा कि हम विकास के साथ हैं और हम भी चाहते हैं कि नीतीश कुमार बिहार के विकास में बहुत काम किए हैं, एनडीए के साथ आते हैं तो बिहार का विकास होगा.
यह परिवर्तन पॉजिटिव: पटना के रहने वाले ओम प्रकाश पांडे ने कहा कि बिहार की सरगर्मी तेज हो गई है. यह पॉजिटिव में लग रहा है. नीतीश कुमार जब-जब एनडीए के साथ रहे हैं तो बिहार में विकास का काम हुआ है. इसलिए पूरा भरोसा है कि नीतीश कुमार विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं. इसलिए वह पाल पलट सकते हैं.
इसे भी पढ़ें