नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव बुधवार, 20 नवंबर 2024 को होना है. उपचुनाव को लेकर गाजियाबाद में 20 नवंबर को जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह द्वारा सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है. जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि जनपद में निर्वाचन के प्रयोजन के लिए मतदान दिवस के दिन 20 नवंबर 2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. जिले की कोषागार और उपकोषागार भी इस दिन बंद रहेंगे.
गाजियाबाद के स्कूलों में दो दिन अवकाश घोषित:हालांकि गाजियाबाद के स्कूलों में दो दिन अवकाश रहेगा. गाजियाबाद में 20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है. ऐसे में इस दिन सभी स्कूल बंद रहेंगे. 19 नवंबर को गाजियाबाद के सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस संचालित की जाएगी. यानी कि छात्रों को इस दिन भी स्कूल नहीं जाना होगा. ऑनलाइन क्लासेस को लेकर भी जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह द्वारा एक आदेश जारी किया गया है.
20 नवंबर को उपचुनाव:जिलाधिकारी द्वारा आदेश में कहा गया है कि निर्वाचन क्षेत्र 56 गाजियाबाद का उपचुनाव 2024 बुधवार 20 नवंबर को होना निश्चित है निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने और यातायात प्रबंधन के मद्देनजर जनपद गाजियाबाद के समस्त विद्यालयों में 19 नवंबर को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएगी. डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजियाबाद को सभी स्कूलों में 19 नवंबर को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करना सुनिश्चित करने के लिए आदेश दिए हैं.
बंद रहेगा गाजियाबाद जिला न्यायालय:उपचुनाव के दिन गाजियाबाद जिला न्यायालय में अवकाश की घोषणा की गई है. जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया हैं गाजियाबाद की विधान सभा—56 में उप निर्वाचन के मद्देऩजर जनपद न्यायाधीश, गाजियाबाद द्वारा आदेश पत्र जारी हुआ, जिसमें कहा गया कि माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के पत्र के अनुपालन में, जनपद न्यायालय, गाजियाबाद में 20 नवम्बर 2024 को विधान सभा 2024 के उपचुनाव के कारण सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की जाती है. जिन वादों में सुनवाई हेतु दिनांक 20 नवम्बर 2024 नियत है उन वादों की सुनवाई दिनांक 21 नवम्बर 2024 को की जायेगी.
ये भी पढ़ें :