राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हमारे मैनेजमेंट की कमी से हम चुनाव हारे, हमें लोगों ने नहीं हराया- सुखजिंदर रंधावा - दौसा में कांग्रेस जनसंवाद कार्यक्रम

दौसा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. कांग्रेस के कई बड़े नेता इसमें शामिल हुए. इस दौरान प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने विधानसभा चुनाव में हार को लेकर कहा कि "हमारी परफॉर्मेंस सबसे अच्छी रही है. हम मात्र डेढ़ फीसदी वोटों से पीछे रहे. थोड़ा मैनेजमेंट की कमी रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 22, 2024, 7:42 PM IST

Updated : Feb 22, 2024, 10:34 PM IST

दौसा. जिले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हुए. जनसंवाद कार्यक्रम के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावाने विधानसभा चुनाव में हार को लेकर कहा कि "हमारी परफॉर्मेंस सबसे अच्छी रही है. हम मात्र डेढ़ फीसदी वोटों से पीछे रहे. सरकार बदलते ही देखिए चिरंजीवी योजना कहां गई. आरोप लगाते हुए कहा कि जो पेपर लीक की बात करते थे, इनके दो महीने नहीं हुए कि पेपर लीक हो गया. इसमें अभी तक कोई एक्शन नहीं हुआ. इन सब बातों को हम लेकर जाएंगे."

उन्होंने कहा कि "कांग्रेस में कोई फूट नहीं है. 70 विधायक हमारे जीतकर आए हैं. कई प्रत्याशी हमारे 500 वोटों के कम अंतर से हारे. थोड़ा मैनेजमेंट की कमी रही है. लोगों ने हमें नहीं हराया, कमी मेरे अंदर रह गईं थी. मुझे थोड़ी सख्ती और बरतनी चाहिए थी."

रंधावाने कहा कि "हिंदुस्तान का किसान अपने देश की राजधानी में जाना चाहता है, लेकिन सरकार ने उनके लिए रोड पर कील और बड़े-बड़े बेरीकेड्स लगा रखे हैं. किसान कोई दूसरे देश में नहीं जा रहा, सिर्फ देश की राजधानी में जाकर अपने दुख और पीड़ा को सुनाना चाहता है." रंधावा ने कहा कि किसानों को रबड़ की गोलियां मारी जा रही हैं. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में एक लड़के को रबड़ की गोली लगी और उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान की 25 सीटों के टिकट को लेकर दिल्ली में होगा मंथन, 26 या 27 फरवरी को हो सकती है CEC की बैठक

पाकिस्तान से ड्रोन में हथियार आ रहे हैं :रंधावा ने कहा कि अगर ध्यान ही रखना है, तो पाकिस्तान से आने वाले ड्रोनों का रखना चाहिए, जिनमें हथियार आ रहे हैं. हर रोज अवैध हथियार, ड्रग्स पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत में आ रहे हैं. चाइना कैसे आगे बढ़ गया, इसपर किसी का ध्यान नहीं है, लेकिन जो देश के अन्नदाता हैं, उनपर लाठी और गोलियां बरसाई जा रही हैं.

सुप्रीम कोर्ट किसी पार्टी के साथ नहीं :रंधावा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने किसी आम आदमी या कांग्रेस पार्टी को लेकर फैसला नहीं किया. उन्होंने जस्टिस किया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वोटों की गिनती करो और जिसकी वोट ज्यादा हैं, उसे विजेता डिक्लियर किया. सुप्रीम कोर्ट किसी पार्टी के साथ नहीं है, वो सिर्फ न्याय के साथ है.

इसे भी पढ़ें-'राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस' के चयनितों को नहीं मिल रही छात्रवृत्ति, अशोक गहलोत ने कही यह बात

'टीकाराम जूली का हमला : नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा देश का किसान अपनी पिछली मांगों को लेकर दोबारा आंदोलन कर रहा है. किसान कोई नई मांग नहीं रख रहे. पहली मांगों को पूरा कराने के लिए आंदोलन कर रहे हैं. क्या यही मोदी को गारंटी है ?. किसान की आमदनी दोगुनी करने की बात करते थे, आज किसानों को दूसरी बार सड़कों पर उतरना पड़ा है.

देश के प्रधानमंत्री प्रचार मंत्री हो गए है :प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाया है. दस साल से एनडीए सरकार काम कर रही है. मोदी सरकार ने जनता से वादे किए. बेरोजगारी, मंहगाई, किसानों की आमदनी दोगुनी करना, नौजवानों को आगे करने के वादों का क्या हुआ ?. कभी नोट बंद कर रहे हैं, कभी अपने 14 मंत्रियों को विदाई दे रहे हैं. डोटासरा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री, अब प्रधानमंत्री न होकर प्रचार मंत्री हो गए हैं.

Last Updated : Feb 22, 2024, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details