हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले के विरोध में चंडीगढ़ में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, ट्रूडो सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - PROTEST OF HINDU ORGANIZATIONS

कनाडा में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानियों की ओर से किए गए हमले के विरोध में हिंदू संगठनों ने चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया.

PROTEST OF HINDU ORGANIZATIONS
कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले का विरोध (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 4, 2024, 10:20 PM IST

चंडीगढ़:रविवार को खालिस्तानी समर्थकों ने कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हिंदू भक्तों पर हमला किया था.खालिस्तानियों की ओर से हिंदू मंदिर और श्रद्धालुओं पर किए गए हमले के बाद हिंदुओं में नाराजगी है. हिंदू संगठनों की ओर से देश के अलग-अलग हिस्सों में आज विरोध प्रदर्शन किया गया. इसी कड़ी में चंडीगढ़ में भी हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने 'सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान', 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे', 'बटेंगे तो कटेंगे' के नारों के साथ अपना विरोध दर्ज करवाया.

कनाडा सरकार के खिलाफ की गई नारेबाजी : बता दें कि कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की हिमायत लगातार बढ़ रही है. खुलेआम भारत के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की जा रही है. यहां तक की हिंदुओं और मंदिरों पर भी हमले बढ़े हैं. इसी का नतीजा है कि अब हिंदुओं में भी एकजुटता का प्रयास तेज हो गया है. चंडीगढ़ के सेक्टर 45 गौ-शाला के बाहर हिंदू संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. इस विरोध प्रदर्शन के तहत कनाडा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. साथ ही, योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए नारे 'बटेंगे तो कटेंगे' को बार-बार दोहराया गया.

कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले का विरोध (Etv Bharat)

पीएम मोदी ने की निंदा : वहीं, कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले का पीएम मोदी ने भी कड़ी निंदा की है. पीएम मोदी ने X पर पोस्ट किया कि, "मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं. हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे. हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details