बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के मसौढ़ी में जलजमाव को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, घंटो किया प्रदर्शन - मसौढ़ी में प्रदर्शन

Water Logging In Masaurhi: पटना के मसौढ़ी में जल जमाव से परेशान होकर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. नाले का पानी जमा होने से यहां के लोगों को कई तरह की बीमारियां हो रही है. वहीं, इसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने कहा है कि जल्द दी पानी की निकासी की जाएगी.

Water Logging In Masaurhi Patna
पटना के मसौढ़ी में जलजमाव को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 1, 2024, 3:41 PM IST

मसौढ़ी: पटना के मसौढ़ी प्रखंड के लखनौर बेदौली पंचायत के चेथौल पोखर गांव में नाले के पानी से पूरा गांव परेशान हो चुका है. ग्रामीणों ने इस परेशानी से आजीज होकर शुक्रवार को घंटो प्रदर्शन किया. साथ ही पानी की निकासी की मांग करते दिखे.

जल जमाव से गांव परेशान: दरअसल, सरकार एक तरफ जहां गांव से लेकर शहर तक स्वच्छता अभियान चला रही है. तो वहीं, मसौढ़ी प्रखंड के चेथौल पोखर गांव में इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. यहां पिछले कई महीनों से नाले के पानी के कारण होने वाले जल जमाव से गांव परेशान है. लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई पहल नहीं की जा रही है.

"गांव में पिछले कई महीनों से नाले का पानी गांव में ही जमा हो रहा है. जल जमाव के कारण घरों में रहना मुश्किल हो रहा है. अब कई तरह की बीमारियां फैलने के आसार से गांव के लोग दहशत में है. नाले के पानी की निकासी के लिए हम लोग लगातार मांग कर रहे है."- उपेंद्र मांझी, चिथौल पोखर, मसौढ़ी

कई बीमारियां फैलने लगी: मिली जानकारी के अनुसार, गांव के बीचो-बीच नाले के पानी से जल जमाव इस कदर बढ़ते जा रहा है कि अब वहां से दुर्गंध आने लगी है. लोगों का घरों में रहना दुश्वार होने लगा है. इसके अलावा अब कई खतरनाक बीमारियां फैलने लगी है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल हैं. ग्रामीणों द्वारा लगातार प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर पानी की निकासी की मांग की गई है, लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं किया गया है.

"चेथौल पोखर गांव में नाली नहीं बनी है, जिसके कारण गांव का पानी गांव में ही जमा हो रहा है. उसकी निकासी को लेकर अगले वित्तीय वर्ष में नाली निर्माण की योजना की जायेगी. फिलहाल, जल्द ही पानी की निकासी की जाएगी." - अमरेश कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मसौढ़ी

इसे भी पढ़े- मसौढ़ी में राशन की हकमारी, पूरा अनाज नहीं मिलने पर लाभुकों ने किया विरोध प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details