नागौर. जिले में एक 17 साल के छात्र की निर्मम हत्या के मामले में मांगों पर सहमति नहीं बन सकी है. शनिवार को दूसरे दिन भी छात्र का शव मोर्चरी में है. वहीं, मामले में शनिवार सुबह से ही मृतक के परिजन और हिंदू संगठन नागौर के एसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष राम निवास सांकला के अनुसार उन्होंने एक मांग पत्र प्रशासन के सामने रखा है. प्रशासनिक अधिकारियों ने वार्ता के दौरान आरोपी रसूल मोहम्मद उर्फ बबलू घोसी के घर पर बुल्डोजर चलाने सहित अन्य मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है. हालांकि, धरने पर बैठे लोगों की मांग है कि आरोपी के अवैध घर पर बुलडोजर चलाने कार्रवाई तुरंत करवाई जाए.
ये है मामला :नागौर शहर की संत बलराम दास कॉलोनी स्कूल के पास बोरी से 17 साल के छात्र का शव मिला है. आरोपी बबलू घोसी ने छात्र यशराज पर कुल्हाड़ी से वार किया और उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को बोरी में डालकर गोबर के नीचे दबा दिया, ताकि शव का पता नहीं चल सके. गोबर से बदबू आने लगी तो स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोबर हटवाया तो एक बोरी नजर आई.