कैमूर (भभुआ): नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षाके नाम पर सामूहिक तबादला का विरोध कर रहे हैं. इसके अलावा ऑनलाइन परीक्षा का भी विरोध है. तमाम शिक्षक संघ ने परीक्षा के बहिष्कार का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में आज रविवार को जिला शिक्षा विभाग कार्यालय परिसर में बिहार सक्षमता परीक्षा का विरोध करते हुए कैमूर में शिक्षक संघ के दर्जनों शिक्षकों ने एडमिट कार्ड जलाया है और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध किया है.
कैमूर में सक्षमता परीक्षा का विरोध :विभागीय निर्देश पर सक्षमता परीक्षा का फॉर्म भरने वाले शिक्षकों ने रविवार को जिला शिक्षा विभाग कार्यालय परिसर पहुंचकर विरोध किया. शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष प्रसाद की मौजूदगी में शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार किया. इस दौरान प्रथम परीक्षा का फॉर्म भर चुके कई शिक्षकों ने अपने-अपने एडमिट कार्ड को आग के हवाले कर आक्रोश का इजहार किया.
"कल पटना में बिहार शिक्षा मंच कैमूर की बैठक हुई थी. इसके पहले भी अपने मांगों को लेकर शिक्षकों द्वारा मसाल जलूस निकला गया था और एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया था. जहां बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा आश्वासन दिया गया था कि हम शिक्षकों से बात कर दो दिन में उनकी मांगों को पूरा कराएंगे और समस्या से निजात दिलाएंगे, लेकिन एक हफ्ता के बाद भी कुछ नहीं किया गया."-संतोष प्रसाद, जिलाध्यक्ष, शिक्षक संघ