दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में गोपीनाथ बाजार के दुकानदारों का कैंटोनमेंट बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन - Protest IN Delhi Cantonment Board - PROTEST IN DELHI CANTONMENT BOARD

Delhi PROTEST: गोपीनाथ बाजार के दुकानदारों ने दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी दुकानदारों का कहना है कि कैंटोनमेंट बोर्ड ने हॉउस टैक्स बढ़ा दिया है, जो बहुत ज्यादा है. केंद्र सरकार को इस पर संज्ञान लेना चाहिए.

कैंटोनमेंट बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन
कैंटोनमेंट बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन (ETV BHARAT REPORTER)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 15, 2024, 8:29 PM IST

कैंटोनमेंट बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन (ETV BHARAT REPORTER)

नई दिल्ली:दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड के तहत आने वाले गोपीनाथ बाजार के लोगों को कैंटोनमेंट बोर्ड का टैक्स नोटिस मिला. टैक्स नोटिस मिलने के बाद दुकानदारों और स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा. लोगों ने बुधवार को अपनी दुकान बंद कर दुकानों पर काले झंडे लगा दिए. साथ ही काफी संख्या में दुकानदार और स्थानीय लोग इकट्ठा होकर कैंटोनमेंट बोर्ड के दफ्तर पर जाकर धरना प्रदर्शन किया.

कैंटोनमेंट बोर्ड के खिलाफ गोपीनाथ बाजार बंद कर व्यापारियों ने प्रदर्शन किया. बढ़ते टैक्स के खिलाफ व्यापारियों का कहना है कि दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड ने हॉउस टैक्स बढ़ा दिया है जो बहुत ज्यादा है. केंद्र सरकार को इस पर संज्ञान लेना चाहिए.

दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड को टैक्स MCD के तहत कर देना चाहिए. प्रदर्शन के दौरान लोग सड़क पर बैठ गए. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों को समझने की बहुत कोशिश की. उन्होंने कहा कि दिल्ली छावनी बोर्ड के अधिकारियों से उनकी मुलाकात कर समस्या के बारे में चर्चा की जाएगी. इस बात पर दुकानदार और स्थानीय लोग शांत हुए हैं.

अब देखना होगा है कि चुनाव के मौसम में गोपीनाथ बाजार और दिल्ली कैंट इलाके के लोगों के इस मांग पर आखिर सरकार क्या करती है. क्योंकि अगर इसी तरह से इन लोगों की नाराजगी रही तो निश्चित तौर पर चुनाव में इसका असर पड़ सकता है. गोपीनाथ बाजार की दुकानदारों और स्थानीय लोगों का साफ तौर पर कहना है कि अगर उनकी समस्या दूर नहीं हुई तो उनका धरना प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details