भीलवाड़ाःकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान का संविधान बचाओ संघर्ष समिति ने विरोध किया है. समिति के तत्वावधान में गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर गृहमंत्री शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. समिति ने शाह के खिलाफ एससी एसटी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने सहित कई मांगे रखी हैं.
भीलवाड़ा में शाह के बयान का विरोध (ETV Bharat Bhilwara) समिति के जिला संयोजक मोतीलाल सिंघानिया ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारतीय संविधान के महत्व पर राज्यसभा में उद्बोधन दिया था. इस दौरान उन्होंने संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर को बयान दिया था. इसी को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर गृहमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.
पढें: कांग्रेस ने राजघाट पर भीमराव अंबेडकर का अंतिम संस्कार तक नहीं करने दिया, लोकसभा में फोटो तक नहीं लगाई' : मदन दिलावर
साथ ही जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया कि केंद्रीय गृहमंत्री ने अमर्यादित बयान दिया है, इसके लिए उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए. इस मामले में उनके खिलाफ स्पीकर को भी कार्रवाई करनी चाहिए. संयोजक सिंघानिया ने बताया कि समिति की चार प्रमुख मांगे हैं. इसमें गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करने, महापुरुषों के अपमान का मुकदमा दर्ज करने. गृहमंत्री पद से हटाने और देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करना प्रमुख है. इस दौरान लोगों ने शाह के बयान पर रोष जताया.